विस्फोट से हिला यूपी: कई किलोमीटर तक मचा तहलका, लोगों में भगदड़

यूपी में धमाके से भूचाल सा आता नजर आया। जिसके बाद से तहलका मच गया। यहां निसार के मकान में जोरदार धमाके की आवाज दो ढाई किलोमीटर दूर तक महलका, बातनौर और अन्य कई गांवों तक सुनाई दी।;

Update:2020-11-18 13:46 IST
विस्फोट से हिला यूपी: कई किलोमीटर तक मचा तहलका, लोगों में भगदड़
जिसके बाद से तहलका मच गया। यहां निसार के मकान में जोरदार धमाके की आवाज दो ढाई किलोमीटर दूर तक महलका, बातनौर और अन्य कई गांवों तक सुनाई दी।
  • whatsapp icon

मेरठ। यूपी के मेरठ में रसूलपुर में धमाके से भूचाल सा आता नजर आया। जिसके बाद से तहलका मच गया। यहां निसार के मकान में जोरदार धमाके की आवाज दो ढाई किलोमीटर दूर तक महलका, बातनौर और अन्य कई गांवों तक सुनाई दी। ऐसे में गांव वालों का कहना था कि ऐसा धमाका पहले कभी नहीं सुना। यहां पर घटनास्थल पर मौजूद महलका आदि गांवों के गांववालों ने कहा कि ऐसा धमाका पहले कभी नहीं सुना। जो ये हुआ है।

ये भी पढ़ें... दिल्ली में फिर लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब, कही ये बात

पुलिस पर आरोप

ऐसे में फलावदा पुलिस पर घटना स्थल पर दो घंटे से देरी से पहुंचने का आरोप लगा है। जिसके चलते कुछ लोगों ने जमकर हंगामा भी किया है। इसके बाद में इंस्पेक्टर मवाना प्रेमचंद, हस्तिनापुर इंस्पेक्टर अशोक, बहसूमा एसओ शिवदत्त सहित कई थानों की पुलिस के साथ एसडीएम सरधना अमित भारतीय, सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह भी पहुंचे।

मेरठ के रसूलपुर में विस्फोट की घटना के होने पर हिदू संगठन के लोगों ने आक्रोश जताते हुए गांव में पटाखा बनाये जाने की बात कही और पुलिस प्रशासन पर हादसे पर पर्दा डालने का आरोप भी लगाए। साथ ही कहा है कि इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है।

fire factory
फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान पर खतरा: इमरान की हालत हो गई खराब, देश-निकाला का लगा डर

उच्च स्तरीय जांच की मांग

हालाकिं बजरंग दल के विभाग संयोजक मिलन सोम समेत आदि हिदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और धमाकों को बारूद से होने की बात कहते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

फिलहाल रसूलपुर गांव में हुए विस्फोट का कारण पुलिस सिलेंडर के फटने को मान रही हो और बारूद को लेकर जांच की बात कह रही है। लेकिन मौके पर मलबे के नीचे रुक रुककर हो रहे धमाके बारूद की तरफ साफ-साफ इशारा कर रहे थे।

ये भी पढ़ें...PM मोदी ने बिडेन से की बात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

रुक-रुककर धमाके होते रहे

साथ ही पुलिस अधिकारियों के सामने भी मलबे के अंदर से कई बार धमाके हुए। ऐसे में पुलिस उन स्थानों को भी अनदेखा करती रही। ऐसे में ये घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की थी, लेकिन मध्यरात्रि तक भी रुक-रुककर धमाके होते रहे। मलबे में पटाखों के रेपर भी पड़े थे।

घटनास्थल पर आइजी प्रवीण कुमार भी पहुंचे, लेकिन उन्होंने बारूद से हादसा होने की बात को पूरी तरह खारिज नहीं किया। हालांकि उन्होंने एसएसपी की तरह ही प्रथम दृष्टया सिलेंडर फटने की ही बात कही।

ये भी पढ़ें...ट्रक को हाइजैक कर लूट लिए iPhone, करोड़ों में है कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

Tags:    

Similar News