मिर्ज़ापुर में राष्ट्रपति कोविंद: करेंगे मां विंध्वासिनी के दर्शन, मुख्यमंत्री रहेंगे साथ

तीन बजकर 55 मिनट से चार बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। चार बजे से साढ़े चार बजे तक मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में रहेंगे। साढ़े चार बजे वहां से प्रस्थान कर चार बजकर 40 मिनट पर अष्टभुजा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और चार बजकर 50 मिनट पर वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।;

Update:2021-03-14 13:46 IST
मिर्ज़ापुर में राष्ट्रपति कोविंद: करेंगे मां विंध्वासिनी के दर्शन, मुख्यमंत्री रहेंगे साथ (PC: social media)

मिर्ज़ापुर: महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को 12.50 मिनट पर हेलीकॉप्टर से अष्टभुजा पहाड़ी स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वही मुख्यमत्री योगी आदित्य नाथ भी राष्ट्रपति का अगुवाई करने पहुचेंगे। उसके बाद राष्ट्रपति एक बजकर 1.10 पर राजकीय अतिथि गृह पहुंचेंगे। वे जिला में चार घंटे रहेंगे। राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे।अतिथि गृह पहुंचने पर वहां हल्का भोजन करेंगे और तीन बजकर 45 मिनट पर वहां से प्रस्थान करेंगे। वे तीन बजकर 55 मिनट पर मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: एक्शन में बाराबंकी जिला प्रशासन, हटाया गया पहला धार्मिक स्थल

mirzapur (PC: social media)

तीन बजकर 55 मिनट से चार बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। चार बजे से साढ़े चार बजे तक मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में रहेंगे। साढ़े चार बजे वहां से प्रस्थान कर चार बजकर 40 मिनट पर अष्टभुजा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और चार बजकर 50 मिनट पर वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

ये भी पढ़ें:इस देश में आया भयंकर तूफान, घरों में कैद हो गए लोग, 2000 से अधिक फ्लाइट्स रद्द

mirzapur (PC: social media)

मुख्यमंत्री करेंगे राष्ट्रपति कि अगुवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 14 मार्च को दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर अष्टभुजा हेलीपैड पर आगमन होगा। एक बजकर 25 मिनट पर अष्टभुजा निरीक्षण गृह पहुंचेंगे। दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक का समय आरक्षित है।दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर निरीक्षण गृह से प्रस्थान व तीन बजकर 55 मिनट पर मां विंध्यवासिनी मंदिर पर आगमन होगा। शाम चार बजे से साढ़े चार बजे तक का समय आरक्षित है। साढ़े चार बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर से प्रस्थान होगा और चार बजकर 40 मिनट पर हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से चार बजकर 50 मिनट पर वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

रिपोर्ट- बृजेन्द्र दुबे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News