Moradabad: रिश्वत लेते हुए दरोगा को एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

Moradabad News: नाजिर ने भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो के सीओ मौहम्मद फाजिल सिद्दीकी को बताया कि सिविल लाइन थाने में तैनात व चौकी अगवानपुर के सहायक इंचार्ज दरोगा महेश पाल सिंह ने लाइसेंस के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।

Report :  Sudhir Goyal
Update:2024-02-21 20:41 IST

Moradabad News (Pic:Newstrack) 

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन के चौकी अगवानपुर पर सहायक चौकी इंचार्ज महेश पाल सिंह को भरष्टाचार निवारण टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत के रूप मेें लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। सिविल लाइंस से पकड़े गए घुसखोर दरोगा को पकड़वाने वाले नजीर खान ने बताया कि लाइसेंस में रिपोर्ट लगने के लिए मुझसे 20 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। नाजिर ने भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो के सीओ मौहम्मद फाजिल सिद्दीकी को बताया कि सिविल लाइन थाने में तैनात व चौकी अगवानपुर के सहायक इंचार्ज दरोगा महेश पाल सिंह ने लाइसेंस के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।

एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में आया दरोगा

सीओ एंटी करप्शन मौहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि पीड़ित ने उनसे लिखित में शिकायत की। और उनके द्वारा एसएसपी सहित आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए टीम के साथ थाना सिविल लाइन पहुंचा गया। दरोगा को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह पीड़ित से पांच हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। उन्होंने बताया एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में आए दरोगा महेश पाल सिंह के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस दबिश के दौरान नवल मारवाह ने बताया पीड़ित इस्तियाक की ओर से व उनकी तहरीर पर आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में आए दरोगा फिलहाल अगवानपुर के ही सरकारी आवास में रहते थे। लेकिन स्थायी रूप से बरेली सिरौली के रहने वाले बताए जाते हैं। पीड़ित ने बताया लाइसेंस और एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच पूरी किए जाने के नाम पर उससे यह 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थीं। वह काफी परेशान था। मामले की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को भी पहले थी।

Tags:    

Similar News