UP By-Election 2024 : सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान, उनके बेटे और कार्यकर्ताओं के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज
UP By-Election 2024 : प्रदेश के मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान, उनके बेटे और 10-15 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।
UP By-Election 2024 : प्रदेश के मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान, उनके बेटे और 10-15 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। हाजी रिजवान पर सरकारी काम में बाधा डालने, सड़क जाम करने, सीनियर सब इंस्पेक्टर के साथ गाली-गलौज करने सहित अन्य गंभीर आरोप हैं।
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रिजवान बीते 6 नवंबर को अपने बेटे और समर्थकों के साथ मूंढ़ापांडे थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। उन्होंने कहा कि मुझे जेल में डालकर बीजेपी को जीत का प्रमाणपत्र दे दीजिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी जिता दीजिए, बिना चुनाव के ही विजयी घोषित कर दीजिए, लेकिन इस तरह से लोकतंत्र की हत्या मत कीजिए। इस दौरान भारी संख्या में समर्थकों के पहुंचने से यातायात भी काफी बाधित हुआ है। पुलिस ने जब उन्हें हटाने का प्रयास किया तो उनके साथ अभद्रता की है। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह और कुछ समर्थक भी दिख रहे हैं।
पुलिस पर लगाया आरोप
सपा प्रत्याशी ने बताया कि वह बिलारी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां से पुलिस ने उनके एक समर्थक को हिरासत में ले लिया था और उसे थाने पर बिठा लिया था। इसके बाद वह थाने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वहीं, पुलिस वरिष्ठ उप निरीक्षक (SSI) नरेंद्र कुमार की तहरीर के आणार पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रिजवान, उनके बेटे और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने, सरकारी काम में बाधा डालने, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।