'मुरादाबाद की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य', डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन
Moradabad News: बीजेपी के पूर्व सांसद सैयद जफर इस्लाम ने कहा, 'मैंने हमेशा कोशिश की मुरादाबाद का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किया जाए। खासकर मुरादाबाद की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाया जाए।'
Moradabad News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद सैयद जफ़र इस्लाम (Zafar Islam) ने शुक्रवार (12 जनवरी) को मुरादाबाद महानगर के कंपनी बाग में एक 'सेल्फी पॉइंट' का शिलान्यास किया। सैयद जफ़र इस्लाम ने अपने संबोधन में कहा, मुरादाबाद अपार संभावनाओं का शहर है। यह दुनिया में हमारी पहचान बताता है। यहां आने वाला यहीं का होकर रह जाता है।'
सेल्फी पॉइंट शिलान्यास कार्यक्रम में बीजेपी नेता ने कहा, 'मुरादाबाद की दस्तकारी हमारी पहचान है। विश्व प्रसिद्ध जिगर मुरादाबादी की रचनाएं सभी गुनगुनाते हैं। यहां की खुशबू वैश्विक स्तर पर है। भाजपा ने मुझे यहां राज्य सभा सदस्य के रूप में भेजा था। हमने अपनी सांसद निधि यहां खर्च की। संगठन के आदेश पर यहां के विकास के लिए काम किया। आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा, मुरादाबाद को औद्योगिक हब बनाना है।'
'मुरादाबाद के लिए जितना कर सकता था किया'
बीजेपी के मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सैयद जफर इस्लाम (Syed Zafar Islam News) ने इस सेल्फी प्वाइंट को मुरादाबाद महानगर के लिए एक यादगार जगह बनाने के लिए विशिष्ट अतिथि रूबेला नेगी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'जितना एक सांसद को जो फंड प्राप्त होता है, उसे हमने अलग-अलग इलाकों में खर्च किया। जो कर सकता था, जितने पैसे थे वह खर्च हुए। लेकिन, शायद उनके लिए अधूरा है। हालांकि, विकास तो कभी रुकता नहीं।'
'मुरादाबाद की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य'
उन्होंने कहा, 'विकास किसी भी देश या प्रदेश में अनवरत चलता रहता है। विकास का काम निर्बाध चलता रहता है। इसलिए मैंने कोशिश की मुरादाबाद का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किया जाए। खासकर मुरादाबाद की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाया जाए। आज का ये सेल्फी प्वाइंट इसी की एक कड़ी मात्र है।'
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
सेल्फी प्वाइंट शिलान्यास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रूबेला नेगी, अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल, विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली चौहान, नगर आयुक्त संजय चौहान उपस्थित रहे। वहीं, गणमान्य व्यक्तियों में नीरज खन्ना, दिलशाद हुसैन, अवधेश कुमार, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई, अभिषेक सिंह निशु एवं कार्यक्रम संयोजक मयूर भाटिया एवं जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका अरुण पंडित, अमन ठाकुर, राजपाल प्रजापति, चंदन प्रजापति, डॉ जितेंद्र प्रजापति, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे। 'मुरादाबाद की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य', डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन