Moradabad News: बन रही थी चाय तभी गैस गैस सिलेंडर में लग गई आग, पूर घर जलकर हो राख
Moradabad News: मुरादाबाद जिले के थाना कटघर क्षेत्र के रामपुर दोराहा की सिद्दीकी कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने कमरे में रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया।;
Moradabad News: मुरादाबाद जिले के थाना कटघर क्षेत्र के रामपुर दोराहा की सिद्दीकी कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने कमरे में रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया। आग के फैलने से आसपास के लोगों ने शोर सुना और तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रही।
घटना की जानकारी मिलने पर किसी ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निश्मन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने से घर में रखा एक लाख रुपये से अधिक नगद और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
हुआ लाखों का नुकसान
गृहस्वामी अकबर अली ने मीडिया को बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से अपने साले अनीश के घर में रह रहे थे। घटना के समय वह काम से घर लौटे थे और अपनी पत्नी से चाय बनाने को कहा था। जैसे ही पत्नी रसोई में गई, गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही अकबर अली ने परिवार के सभी सदस्यों को बचाया और घर से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन वह आग बुझाने में खुद झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अकबर अली ने बताया कि आग बुझाने के दौरान उनके हाथ झुलस गए, लेकिन उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि घर में रखा एक लाख रुपये और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गैस सिलेंडर में आग कैसे लगी, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। संभवतः गैस सिलेंडर की कोई खराबी या गैस का रिसाव इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है। फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं।