Loksabha Chunav: "पीएम मोदी फिर से बनेंगे देश के प्रधानमंत्री, इसमें..." अमित शाह
Loksabha Election 2024: गृह मंत्री ने कहा कि देश तय कर लिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और इसमें कहीं कोई शक नहीं है।
Moradabad News: गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को मुरादाबाद के रामपुर रोड़ स्थित एक निजी होटल में पहुंचे। उन्होनें कार्यकर्ताओं को बूथों को जीतना का मंत्र दिया। इस दौरान गृह मंत्री ने भाजपा की पश्चिम और ब्रज क्षेत्र की 17 लोकसभा की कोर कमेटियों के साथ बैठक की। बैठक में गृहमंत्री ने बूथ मैनेजमेंट पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में कोई भी बूथ कमजोर ना हो इसके लिए हमें सोचना हैं और उसको मजबूत करना है। हमारा प्रबंधन तंत्र ऐसा होना चाहिए कि हर बूथ पर कमल ही कमल खिले।
हर बूथ पर कमल को बहुमत के साथ है जीताना
गृह मंत्री ने कहा कि देश तय कर लिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और इसमें कहीं कोई शक नहीं है। पीएम मोदी देश को तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, जातिवाद, वंशवाद से मुक्त किया है। देश में विकास की राजनीति स्थापित की है। पीएम ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा है उसको हम सभी को मिलकर पूरा करना है। लोकसभा चुनाव 2024 में अपने-अपने बूथ पर कमल को बहुमत के साथ जीताना है।
बैठक में यह लोग रहें मौजूद
इस दौरान बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री व पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी सुभाष यदुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सिंह सैनी व मोहित बेनीवाल, प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्र मोहन, पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, भाजपा मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, लोकसभा संयोजक डॉ. विशेष गुप्ता सहित विभिन्न लोकसभाओं के प्रभारी, संयोजक व कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।