Moradabad News: भाजपा के पन्ना प्रमुख बन गए हैं पुलिस अधिकारी, सपा सांसद जावेद अली ने प्रत्याशी को डराने धमकाने का लगाया आरोप

Moradabad News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पहले मुरादाबाद पहुंचे सपा के राज्य सभा सांसद जावेद अली ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए हुए कहा कि भाजपा पुलिस प्रशासन के सहारे कुंदरकी चुनाव जीतने के ख्वाब देख रही है जो हरगिज न हो सकेगा।;

Report :  Sudhir Goyal
Update:2024-11-11 19:00 IST

Moradabad News ( Pic- News Track)

Moradabad News: मुरादाबाद के कुंदरकी विधान सभा में उप चुनावों के प्रचार के लिए एक जन सभा को संबोधित करने आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पहले मुरादाबाद पहुंचे सपा के राज्य सभा सांसद जावेद अली ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए हुए कहा कि भाजपा पुलिस प्रशासन के सहारे कुंदरकी चुनाव जीतने के ख्वाब देख रही है जो हरगिज न हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अब पुलिस के अधिकारियों के रवैये से लग रहा है कि वह भाजपा के पन्ना प्रमुख बन कर कार्य कर रहे हैं। जबकि एसपी और डीएम संघ संचालक बने हुए हैं। चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। हमारे प्रत्याशी पर झूठे मुकदमे लिख कर डराया दमकाया जा रहा हैं।

राज्यसभा सांसद जावेद अली ने कहा कि पुलिस द्वारा चुनाव को जिताने की कोशिश कर रही है। हमारे प्रत्याशी पर जो मुकदमा हुआ है वो मन गढ़ंत कहानी है। हमारे प्रत्याशी ने सच कहा तो पुलिस ने भी दो दिन पहले मुकदमे लिख दिया। हम इन भाजपाइयों को ये भी बताना चाहेंगे कि सत्ता हमेशा किसी के पास नहीं रहती है। आज तुम्हारे पास है तो कल हमारे पास है। सत्ता जल्द ही हमारे हाथ आएगी। 2027 की सत्ता समाजवादी की होगी, सत्ताधीश अखिलेश यादव होंगे। तब भी यही हाजी रिजवान विधायक होगा।

Tags:    

Similar News