Moradabad: सौतेले पिता ने किया था 6 वर्षीय बच्चे की हत्या, पुलिस का खुलासा
Moradabad News: पुलिस के अनुसार सौतेले पिता ने बेटे की छुरे से गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए गन्ने के खेत में फेंक दिया।
Moradabad News: मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्चे का गन्ने के खेत में शव मिलने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस के अनुसार सौतेले पिता ने बेटे की छुरे से गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए खुद थाने पहुंच कर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पाया एफआईआर दर्ज करने वाले के गमछे पर ही खून के छींटे थे। पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपी की पहचान इदरीस के रूप में हुई। पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपी की पहचान इदरीस (55) के तौर पर हुई।
ये था मामला
मुरादाबाद के थाना कांठ के इलाके उमरी कला निवासी इदरीश ट्रैक्टर-ट्राली चलाने का काम करता है। उसी से वह अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसकी जीविका मजदूरी पर ही निर्भर है उसके चार बच्चे हैं। जिसमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। चार भाई बहनों में बीच का 7 साल का बेटा हसन 19 जनवरी को घर से कुछ ही दूरी पर मौजूद मैदान में खेलने गया था।
देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तब उसकी तलाश शुरू की गई। पूरे गांव में तलाश की गई हर मिलने वाले के घर जाकर देखा हर संभावित जगहों पर तलाशा गया जब वह कही नही मिला तो अगले दिन पुलिस को सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद अब गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तब्दील कर दिया गया था।
लापता हसन के नाना व पिता इदरीश ने बताया बच्चे को सभी रिश्तेदारों के साथ-साथ उसके दोस्तों के घरों में तलाश किया जा चुका है। लेकिन अबतक परिवार के साथ पुलिस को हसन का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया था। आज 23 जनवरी की दोपहर सूचना मिली कि गांव से कुछ ही दूरी पर एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कांठ, सीओ राजेश तिवारी, एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा मौके पर पहुंच गए। शव की पहचान की गई तो शव हसन के नाम से पुष्टि हुई। बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया
एसएसपी हेमराज ने बताया कि पुलिस टीम ने जब इदरीश के घर की तलाशी ली तो उसके पास से खून से सना हुआ एक गमछा मिला, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने के बाद इदरीश ने पुलिस को बताया कि आए दिन दोनों पति-पत्नी के बीच बच्चों को लेकर झगड़ा होता रहता था और सौतेले बेटे होने की वजह से वह दोनों लड़कों का ख्याल नहीं रखता था। जबकि, अंजुम का छोटा बेटा हसन खिलौने के लिए जिद करता था और वह उसे डाट कर चुप कर देता था।