Moradabad: छात्रवृत्ति घोटाला मामले में जांच के लिए पहुंची टीम, डीआईओएस की सौपी रिपोर्ट
Moradabad News: जांच अधिकारी ने न्यूज ट्रैक टीम से बात करते हुए बताया कि डीआईओएस कमेटी से मुझे जांच मिली थी जिसकी जांच करने आया हूं और मिड डे मील व स्कॉलरशिप में अनियमितता की शिकायत मिली थी।
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना भगत पुर क्षेत्र के विद्या निकेतन इंटर कॉलेज मे प्रबंधक द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पने की जांच करने पहुंचे जांच अधिकारीयों ने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जांच अधिकारी ने न्यूज ट्रैक टीम से बात करते हुए बताया कि डीआईओएस कमेटी से मुझे जांच मिली थी जिसकी आज मैं जांच करने आया हूं और मिड डे मील और स्कॉलरशिप में अनियमितता की शिकायत मिली थी। जांच की गई है बच्चों से मिड डे मील को लेकर बातचीत की गई तो बच्चों ने अलग-अलग बयान दिए हैं। जांच की जा रही है जांच करने के बाद डीआईओएस को रिपोर्ट सौंप दी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपका बता दे, जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव सिरसवा हरचंद में विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंधक की शिकायत गांव के शेखर यादव द्वारा मुरादाबाद जिला अधिकारी मानवेंद्र से बीते 24 जनवरी को की गई थी, जिसमें शेखर यादव द्वारा संस्था के प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 8 बिंदुओं को लेकर एक शिकायत की थी। जिसमें शेखर यादव ने आरोप लगाया था कि प्रबंधक ने विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में भ्रष्टाचार किया है।
इसके साथ ही उसने मुस्लिम बच्चों की छात्रवृत्ति के लिए खाता खोला था। जिसमें लगभग 18 लाख 27 हजार रुपए का भी हड़पने का आरोप लगाया है। विद्यालय की जमीन को बेचने का भी आरोप लगाया था। इसके साथ ही मिड डे मील में भी खामिया का आरोप लगाया था। जिसके बाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने डीआईओएस को निर्देश दिए थे कि इसमें जांच कराकर पेश करे। इसके बाद डीआईओएस ने जीआईसी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को जांच अधिकारी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्रधानाचार्य जीआईसी ने संस्था पहुंच कर मामले की जांच की।