Moradabad News: चोरी में रिश्तेदारी, पुलिस ने शातिर गैंग का किया खुलासा

Moradabad News: एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है। उन्होनें इस खुलासे के लिए बिलारी पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया तीनों बदमाश सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो चुके थे।

Report :  Sudhir Goyal
Update:2024-01-31 22:44 IST

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिलारी पुलिस ने एक शातिर चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया है। एसएसपी हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन सभागार मे बिलारी इलाके में हुई दो बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चोर आपस में रिश्तेदार हैं और यह गैंग नोएडा सहित अन्य कई शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जिला सम्भल निवासी वकील उर्फ रिजवान और नैनीताल निवासी शहजाद को गिरफ्तार किया गया है।

शातिर किस्म के हैं अपराधी  

इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी हैं और अब तक कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के कब्ज़े से जेवर, नगदी और घरेलू सामान के साथ टीवी भी बरामद किया गया है। दोनों आरोपी अपने पास चोरी करते समय हथियार भी साथ रखते थे ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके। जोकि पुलिस ने इनके कब्ज़े से बरामद किए है।

अन्य की तलाश जारी

एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है। उन्होनें इस खुलासे के लिए बिलारी पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया तीनों बदमाश सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो चुके थे। इनका तीसरा साथी हाल ही में हापुड़ में पकड़ा जा चुका है। इनके कब्जे से बाइक भी बरामद की गई है।एसएसपी हेमराज मीणा ने ये भी बताए कि इनके बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News