Moradabad News: कांग्रेस नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला, एसएसपी से की शिकायत
Moradabad News: महिला का कहना है कि अब जब हम उनसे अपना दिया पैसा मांगते हैं तो कहते हैं एक लाख रुपए ओर दो तब प्लाट मिलेगा। अगर पैसे नहीं हैं तो प्लाट नहीं है।;
Moradabad News: मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कार्यालय में एक महिला ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी की कंपनी आराध्यम इंफ्रा बिल्डर्स ओर तीन अन्य के लोगो के खिलाफ एक लाख की धोखाधड़ी की शिकायत की है।
मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल के कार्यालय में नजमा पत्नी उस्मान नाम की एक महिला अपनी बेटी के साथ पहुंची। उसने मुरादाबाद के पुलिस कप्तान को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि आराध्यम टाउन शिप में रिहायशी प्लाट खरीदने के लिए एक लाख रुपए दिए थे। जिसमें पचास हजार रुपए डिमांड ड्राफ्ट के जरिए तथा 50 हजार रूपये आराध्यम इंफ्रा बिल्डर्स के कार्यकर्ता फहीम पुत्र अब्दुल राशिद निवासी सराय तारीन थाना हयात नगर जिला सम्भल और दूसरे रिजवान पुत्र एजाज हुसैन निवासी रहमत नगर गली नंबर1 थाना कटघर तथा अकबर पुत्र अंसार हुसैन निवासी सीधी सराय थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद, के माध्यम से आराध्यम टाउन शिप काशीपुर रोड के लिए दिए थे। जिसमें एक लाख अट्ठाइस हजार रुपए (128000) रुपए में 72 मीटर रिहायशी प्लाट देने की बात हुई थी। ये मामला 2019का है, परंतु अभी तक हमें न तो कोई प्लाट मिला है।
महिला का कहना है कि अब जब हम उनसे अपना दिया पैसा मांगते हैं तो कहते हैं एक लाख रुपए ओर दो तब प्लाट मिलेगा। अगर पैसे नहीं हैं तो प्लाट नहीं है। आप हमारी शिकायत कहीं भी करें, पुलिस वाले ओर पुलिस के आला अधिकारी तो हमारी अंगुलियों पर नाचते हैं। पीड़ित महिला अपनी आप बीती मुरादाबाद के कप्तान सतपाल अंतिल को सुनाते सुनाते फफक फफक कर रो पड़ी।
आराध्यम इंफ्रा बिल्डर्स के खिलाफ ये कोई पहली शिकायत नहीं है इससे पहले भी कई शिकायतें होती रही हैं। अभी दो दिन पूर्व ही दस लाख की धोखाधड़ी का मामला की शिकायत हुई थी और आज फिर ये शिकायत हुई है।