Bulandshahr Crime News: दबंगों का आतंक, पैसे न देने पर घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर से ताबड़तोड़ गोलाबारी होने की खबर सामने आई है। यहां खुर्जा कोतवाली सिटी क्षेत्र में दबंगो ने चौथ वसूली के रुपये न देने पर खाना खा रहे अधेड़ को तड़ातड़ गोलियां मारी।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-07-07 08:14 IST
अस्पताल के बाहर एकत्रित लोग (फोटो-सोशल मीडिया)

Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ताबड़तोड़ गोलाबारी होने की खबर सामने आई है। यहां खुर्जा कोतवाली सिटी क्षेत्र में दबंगो ने चौथ वसूली के रुपये न देने पर खाना खा रहे अधेड़ को तड़ातड़ गोलियां मारी। खून से लथपथ अधेड़ को फौरन प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।

एक साथ 3 गोली लगने से अधेड़ की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल अधेड़ को हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर किया गया। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ताबड़तोड़ फायरिंग 

खुर्जा कोतवाली सिटी क्षेत्र के मोहल्ला बरादरी पंजबियांन निवासी एहसान पुत्र हबीब देर रात को खाना खा रहे थे। इस मामले में आरोप है कि मोहल्ले के ही मुन्ना नवाब पिछले कई दिनों से मासिक चौथ की मांग कर रहा था और चौथ ने दिए जाने से खफा था।

तभी देर रात को बाइक सवार चार युवकों ने खाना खा रहे एहसान पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी एहसान को गोलियां मार फरार हो गए। जिसमें तीन गोलियां एहसान को लगी हैं। गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आनन-फानन में घायल को बाइक पर बैठाकर परिजन खुर्जा के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले की जानकारी पाकर मौके पर सीओ खुर्जा सुरेश कुमार सिंह पहुंचे।

उन्होंने घटनास्थल की जांच की और पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी हासिल करने के बाद दावा किया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News