Bulandshahr News: डॉ. संजय निषाद का अखिलेश पर तीखा हमला, कहा- घर नहीं संभाल सकते वो देश क्या संभालेंगे

उन्होंने कहा कि कृषि बिल से किसान नहीं कुछ किसान नेता नाराज हैं। लखीमपुर खीरी के आरोपी चाहे कितने ही प्रभावशाली हों जांच में यदि दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-07 19:43 IST

संजय निषाद की तस्वीर 

Bulandshahr News: बुलंदशहर आये निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद (dr sanjay nishad) ने कहा कि नेता बनने से नही नीति बनाने से देश चलता है, सपा सुप्रीमो का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि जो लोग घर नही संभाल सकते वो देश क्या संभालेंगे, उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने 2 टूक कहा कि राम व निषाद के मिलने से ही राम राज आया था और 2022 में भी मोदी के राम और प्रदेश के निषाद मिलकर रामराज लायेंगे।

उन्होंने कहा कि कृषि बिल से किसान नहीं कुछ किसान नेता नाराज हैं। लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri violence) के आरोपी चाहे कितने ही प्रभावशाली हों जांच में यदि दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। यूपी में पुलिस कर्मियों का होना चाहिए साइको टेस्ट, ईमानदार पुलिस कर्मियों को मिले नौकरी, भ्रष्टों पर हो कार्रवाई। थानों में तैनाती के वक़्त पुलिसकर्मियों का साइको टेस्ट होना चाहिए।

बुलंदशहर जनपद के डिबाई में आज निषाद पार्टी की सभा में MLC एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस बार 350 से अधिक सीटों पर भाजपा निषादों के सहयोग से कब्जा करेगी और एक बार फिर रामराज्य स्थापित होगा।

उन्होंने निषादों से एकजुट रहकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि एकजुटता से ही समाज को शक्ति मिलती है और समाज की समस्याओं का समाधान होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का नाम दुनिया में शिखर की ओर ले कर गए यही नहीं कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में भी मोदी की नीति सफल रही अब मोदी के राम और निषाद मिलकर रामराज लाएंगे।

 निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की तस्वीर

सभा के उपरांत पत्रकार वार्ता में डॉ संजय निषाद ने कहा कि कि पुलिस की थानों में तैनाती से पूर्व उनका साइको टेस्ट हो, कि वो मानसिक तोर पर कितने स्वस्थ है, यह बातें गोरखपुर में मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में उन्होंने कहीं। पार्टी के प्रदेश महासचिव शिखर अग्रवाल ने MLC डॉ संजय निषाद से ये मुद्दा विधान परिषद में उठाने का आग्रह किया।

डॉ संजय निषाद ने बताया कि अब निषादों का एक वकील विधान परिषद में बैठ गया है किसी के साथ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा। सपा, बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां अगले चुनाव में अपना अस्तित्व बचाने में भी नाकाम रहेंगी, जो निषादों को धोखा देगा वो खत्म हो जाएगा।

सभा मे मुख्य रूप से निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव शिखर अग्रवाल , चैतन्य यादव, दलजीत सिंह, ठाकुर धर्मन्दर, गौरव जाट, सुनील लोधी, नरेश कश्यप, विवेक कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

Tags:    

Similar News