UP Election 2022 : अखिलेश ने योगी के 'गर्मी' वाले बयान पर ली चुटकी, कहा- 'क्या मुख्यमंत्री हमारे कंप्रेसर ठीक कर देंगे?'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रमुख विपक्षी गठबंधन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी भी आज बुलंदशहर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यहां दोनों युवा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

Report :  Sandeep Tayal
Written By :  aman
Update: 2022-02-03 08:45 GMT

akhilesh yadav jayant chaudhary

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रमुख विपक्षी गठबंधन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी भी आज बुलंदशहर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यहां दोनों युवा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें जयंत चौधरी योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, 'योगी हमें जितनी धमकी देंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। गठबंधन की सरकार बनी तो गर्मी नहीं भर्ती होगी। हमारा मुद्दा युवाओं का रोजगार और किसानों की खुशहाली का है।'

यहां साझा प्रेस वार्ता में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने आम बजट को लेकर कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण पीएमओ लिखता है। इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं था।'

बीजेपी सरकार ने कबाड़ कर दिया

वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा, कि 'बुलंदशहर की बेटी के दोषियों को सरकार जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करे। सरकार ने पुलिस रिस्पांस के लिए 112 का नाम बदल दिया। पहले तय था कि 10 मिनट में पुलिस पहुंच जाती थी, लेकिन अब बीजेपी सरकार ने इसे कबाड़ कर दिया।'

ये चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है

अखिलेश यादव में कल की ही तरह आज भी आम बजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा। पूछा, 'यदि बीजेपी इस बजट को अमृत बता रही है, तो पहले वाले बजट क्या जहर वाले थे? उन्होंने बजट में हीरा को सस्ता कर दिया है। इसी से आप अंदाजा लगाइए कि सरकार कितना ख्याल रख रही है गरीबों का? ये सरकार किसानों की नहीं है। ये आय बढ़ाने की बात करते हैं, कमाई आधी हो गई है। मैं कहना चाहता हूं कि आज वये ही तीन तारीख है, जिस दिन किसान जीप से कुचल दिए गए थे। किसान भूले नहीं है वो सब। ये चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है।'

अखिलेश यादव ने आगे कहा,'सपा के कार्यकाल में बने एक्सप्रेस वे में चलें तो आपके गिलास का पानी नहीं छलकेगा। बीजेपी राज की सड़कों में 40 से ज्यादा स्पीड पर कमर दर्द करने लगेगा।'

बुलंदशहर की घटना पर सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने कहा, 'प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ अप्रिय घटनाएं हो रही हैं। मौजूदा सरकार दावा करती है कि उसकी सरकार में बेटियां सुरक्षित हैं। कहीं कोई अपराध नहीं हो रहा। कम से कम ऐसा झूठ बोलना तो सरकार बंद करे। पीड़ित परिवार के लिए जल्दी से जल्दी उठकर सामने आए। उन्होंने कहा, बुलंदशहर में हुई घटना निंदनीय है। जघन्य अपराध हुआ है। अभी भी अपराधी घूम रहे हैं। अभी तक सरकार पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आई है।' उन्होंने कहा, 'अगर गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम वादा करते हैं चाहे और गाड़ियों बढ़ाई जाए, लेकिन बेटी की सुरक्षा के लिए काम करेंगे। उत्तर प्रदेश कई तरह की आपराधिक घटनाओं में सबसे आगे है।'

'क्या मुख्यमंत्री हमारे कंप्रेसर को ठीक कर देंगे'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी' वाले बयान पर अखिलेश ने चुटीले अंदाज में पूछा, अगर हमारा कंप्रेसर खराब हो जाए, तो क्या मुख्यमंत्री हमारे कंप्रेसर को ठीक कर देंगे।' xउन्होंने कहा, जो लोग हमारे गर्मी ठंडा करने की बात कह रहे हैं। बार-बार कहते हैं कि हमें ठंडा कर देंगे। उन्हें बदलाव की हवा चलती नहीं दिख रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री जी को समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए।' 

मौजूदा सरकार ने नौकरियां छीनी हैं

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'हमारी गठबंधन की सरकार आते ही नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। भर्तियां भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा, जिस तरीके से सरकार ने नौकरी छीनी है। उससे युवा हर बूथ पर बीजेपी को हराने का काम करेगी। युवाओं के इसी रुझान का समर्थन गठबंधन को मिल रहा है। हम ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। गठबंधन की सरकार में बेरोजगारों को नौकरी दिया जाएगा।'

जितना धमकी देंगे, उतना एकजुट होंगे

इस दौरान रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, मुख्यमंत्री योगी जिस भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं आज तक ऐसी भाषा देखी नहीं। हमारा खून गर्म है। देश की रक्षा के लिए, वो जितना धमकी देंगे उतना हम सब एक होंगे। अब समय है जब किसानों और नौजवानों को फैसला लेना है। ये वो सरकार है जिसने कीलें बिछाई थीं। बजट में भी कुछ भी नहीं दिया।'

'लोकतंत्र बचाना है संविधान बचाना है'

अखिलेश ने कहा, 'लोकतंत्र बचाना है संविधान बचाना है। अगर लोकतंत्र और संविधान नहीं बचेगा, तो देश कैसे बचेगा। हम चाहते हैं कि हम बहुरंगी लोग हैं। सभी रंग के लोग हमारे साथ आएं और देश बचाएं। इसलिए अंबेडकर जी को मानने वाले लोग भी हमारे साथ आएं और देश बचाएं। उन्होंने पूछा, सरकार के पास एक लाख से ऊपर रिक्त पद हैं सरकार उन्हें क्यों नहीं भर रही।' 

Tags:    

Similar News