पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, हड़कंप के बाद पुलिस ने बनाई तलाश टीम

गिरफ्तारी के बाद रविवार को ही इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर देर रात पुलिस उसे लेकर डिस्ट्रिक्ट जेल बहराइच पहुंची थी। तीन मुल्जिमों को जेल में दाखिल किया जा चुका था। जेल में दाखिल होने की प्रक्रिया के दौरान ही दिनेश भिनगा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Update:2016-09-12 08:50 IST

बहराइच: रविवार देर शाम डिस्ट्रिक्ट जेल के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एक अभियुक्त फरार हो गया। अभियुक्त को श्रावस्ती जिले की पुलिस लेकर आई थी। पुलिस सुरक्षा से अभियुक्त की फरारी पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।

पुलिस खा गई चकमा

-अभियुक्त दिनेश कुमार उर्फ गिरीश बहेलिया जानलेवा हमले का आरोपी है।

-मामले में श्रावस्ती की भिनगा कोतवाली पुलिस ने पटना गांव निवासी दिनेश कुमार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।

-गिरफ्तारी के बाद रविवार को ही इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर देर रात पुलिस उसे लेकर डिस्ट्रिक्ट जेल बहराइच पहुंची थी।

-तीन मुल्जिमों को जेल में दाखिल किया जा चुका था। जेल में दाखिल होने की प्रक्रिया के दौरान ही दिनेश भिनगा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

तलाश के लिए बनी टीम

-कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

-भारी पुलिस बल के साथ जेल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है।

-अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

-इस बात की भी जांच की जाएगी कि अभियुक्त किन हालात में फरार हुआ।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटो...

Tags:    

Similar News