पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े ऐसे हुई लाखों की लूट, घटना की जांच में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ इस दौरान बदमाशों ने मैनेजर और सेल्समैन के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है।;
शामली: जनपद के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर सेल्स मैनेजर और सेल्समैन को बंधक बनाकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी बाइक पर सवार होकर पहले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलाने के लिए आए। और फिर मौके का फायदा उठाकर सभी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देकर वापस शामली की तरफ लौट गये।
वहीं तीनों आरोपी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीसीआरबी उखाड़ कर ले गए। दिनदहाड़े हुई हाइवे पर पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना की जानकारी मिलते ही थाना एसएचओ , सीओ और सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।
दिनदहाड़े दिया लूट की घटना को अंजाम
ये भी पढ़ें- कामतानाथ की कहानी मेहमान,आपको अंदर तक झकझोर देगी
शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग पर साईं मंदिर के पास बने पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर मैनेजर, सेल्स मैन को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने जब मैनेजर को चाकू मारने का प्रयास किया तो बदमाशों के एक साथी को चाकू लग गया। वहीं लूट की घटना के दौरान बदमाशों ने मैनेजर और सेल्समैन के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान छोड़ना चाहती है ये खूबसूरत अदाकारा, नरेंद्र मोदी को दे चुकी है धमकी
और वहीं आरोपी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीसीआरबी उठाकर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप मालिक श्रीपाल गोयल अपने अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। दिनदहाड़े हुई हाईवे पर लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और थानाध्यक्ष मय फोर्स के व सीओ सिटी ओर सर्विलांस लेंस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करते हुए आसपास लगे सीसीटी कैमरे की पड़ताल करने लगे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
ये भी पढ़ें- रेलकर्मियों को क्वारंटाइन पीरियड में मिलेगी ये खास सुविधा, जल्द जारी होंगे आदेश
वहीं इस मामले में पेट्रोल पंप मालिक का कहना है कि तीन बाइक सवार बदमाश आए और हथियारों के बल पर तीन सेल्समैन और मैनेजर को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट कर कर ले गए हैं। जबकि एक बदमाश मैनेजर को चाकू मारने का प्रयास करने लगा तो मैनेजर को चक्कू तो नहीं लगा। किसी के साथ ही कुछ अकोला कर गाल हो गया बदमाश पेट्रोल पंप से करीब 1,75,000 रुपए की नकदी लूटकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही हम लोग यहां मौके पर पहुंचे हैं। हमने देखा कि आरोपी पेट्रोल पंप पर लगे cctv कैमरे की डीसीआरबी भी उखाड़ कर ले गए हैं।
ये भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड के निर्देश पर झांसी मंडल में समिति का गठन, लेगी ये बड़ा फैसला
पुलिस को सूचना दे दी गई पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर दिनदहाड़े हुई पैट्रॉल पम्प पर लूट के मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि शामली की तरफ से आने वाले बाइक सवार ने हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं पूछताछ में पता चला कि लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट हुई है आरोपी सीसीटीवी कैमरे की डीसीआरबी उठाकर ले गए। लूट के मामले में सर्विलेंस टीम और पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- पंकज प्रजापति