कांग्रेस के गढ़ में मोदी के मंत्री, उज्ज्वला योजना के तहत बांटे LPG कनेक्शन

Update:2016-10-22 10:39 IST

अमेठी: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शनिवार को कांग्रेस के गढ़ अमेठी में केंद्र सरकार की तरफ से 1000 से ज्यादा बीपीएल परिवार की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। इससे पहले यहां राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट का भी उद्घाटन किया गया।

मोदी के नेतृत्ब की तारीफ

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हुए कहा कि बीपीएल परिवारों की साफ ईंधन और धुएं से छुटकारा देने और प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने की दिशा में यह योजना बेहतरीन कदम है।

स्मृति ईरानी ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ ईंधन से जोड़कर देखा। पेट्रोलियम मंत्रालय के नेतृत्व में शुरू की गई अलग-अलग योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए मंत्रालय का शुक्रिया अदा करने के साथ ही स्मृति ईरानी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी बसर करने वाली महिलाओं के जीवन में फर्क नजर आएगा जिससे इन महिलाओ के जीने का ढंग भी बदल सकेगा।

पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने गिनाई विभाग की सफल योजनाएं

पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस दौरान गिव इट अप अभियान का भी ज़िक्र किया जिसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च 2015 को जनता से सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी। अपनी कामयाबियों का जिक्र करते हुए पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने कहा कि गिव इट अप अभियान के तहत एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपनी सब्सिडी छोड़ी थी। वहीं सरकार की दूसरी पहल योजना भी कामयाब रही जिसे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने विश्व की सबसे बड़ी कैश ट्रांसफर योजना के तौर पर मान्यता दी।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने साल 2016 को घोषित किया उपभोगता वर्ष

पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से साल 2016 को उपभोक्ता वर्ष के तौर पर घोषित किया गया है। जिससे आॅयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा ग्राहक केंद्रित योजनाए जैसे नए कनेक्शन को ऑनलाइन बुकिंग और जारी करना, एलपीजी की ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान जैसी सुविधाएं है। इसके साथ ही केंद्र सरकर की तरफ से 24 घंटे एलपीजी लीकेज एमरजेंसी टेलीफोन हेल्पलाइन 1906 की भी शुरुआत की है जिससे जनता को राहत मिल सके।

क्या है प्रधानमंत्री उज्व्वला योजना

-प्रधानमंत्री उज्व्वला योजना का मंत्र है- महिलाओं को मिला सम्मान, स्वच्छ ईंधन-बेहतर जीवन।

-इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 5 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा।

-ग्रामीण भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले अस्वच्छ ईंधन की जगह साफ सुथरे एलपीजी का इस्तेमाल करना ही प्रधानमंत्री योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

-योजना का एक और उद्देश्य है - महिलाओ को सक्षम बनाना , महिलाओं के स्वास्थ की रक्षा करना और अस्वच्छ ईंधन पर खाना बनाने से भारत में होने वाली मृत्यु दर को कम करना।

-योजना के तहत वातावरण प्रदूषित करने वाले ईंधन से खाना बनाने वाली महिलाओ की मेहनत और तकलीफ कम होगी।

 

Tags:    

Similar News