Sonbhadra: चढ़ाई पर पलटी श्रमिकों से भरी पिकअप, महिला सहित आठ घायल, हालत गंभीर

Sonbhadra: बताया गया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे रेणुकूट से मजदूरों को लेकर पिकअप, म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत अंतर्गत कमरीडांड़़ टोला जा रही थी।

Update:2024-12-21 11:54 IST

चढ़ाई पर पलटी श्रमिकों से भरी पिकअप (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी-बराइडाड़ मार्ग पर शुक्रवार की रात हुए भीषण हादसे में एक महिला सहित आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चढ़ाई पर चढ़ते वक्त श्रमिकों से भरी पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल ने घायलों का हाल जाना। सभी घायलों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

चढ़ाई पर अचानक पिकअप के बैक होने से हुआ हादसा

बताया गया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे रेणुकूट से मजदूरों को लेकर पिकअप, म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत अंतर्गत कमरीडांड़़ टोला जा रही थी। परनी-बराइडाड़ मार्ग से होते हुए पिकअप जैसे ही बराइडाड़ गांव के पास पहुंची। चढ़ाई पर बैक होने लगी। चालक ने ब्रेक लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगा। यह देख चालक पिकअप से कूद गया वहीं पिकअप पीछे की तरफ जाकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

चीख-पुकार के बीच घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस के जरिए गंभीर रूप से घायल विफनी देवी (30) पत्नी धानू ,अखिलेश (17) पुत्र महेंद्र यादव, सुनील (22) पुत्र रामकेश यादव, अमरजीत (60) पुत्र रामकृत यादव, महेंद्र यादव (50) पुत्र मनीजर, गुमता यादव (49) पुत्र कल्पू यादव, भोला (55) पुत्र सुदर्शन, हरिंदर (39) पुत्र नाथूराम निवासी कमरीडांड़़ (पड़री) को सीएचसी म्योरपुर पहुंचाया गया जहां डॉक्टर अंकित सिंह की टीम ने घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। उधर, क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल और म्योरपुर थाना प्रभारी हेमंत सिंह म्योरपुर सीएचसी पहुंचे और घायलों तथा घटना हाल जाना।

2 माह के भीतर मजदूरों से भरी पिकअप पलटने का तीसरा मामला

जिले में मजदूरों से भरी पिकअप पलटने का यह तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले जुगैल और चोपन थाना क्षेत्र में पिकअप पलटने की घटना सामने आई थी। इस बार म्योरपुर थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है। अनपरा थाना क्षेत्र में भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। इसको देखते हुए पिकअप पर भूसे की तरह भरकर श्रमिकों की ढुलाई पर, रोक लगाई जाने की मांग कई बार उठाई जा चुकी है। बावजूद अभी तक परियोजना क्षेत्र में मजदूरों को ले जाने के लिए पिकअप से ढुलाई किए जाने का सिलसिला बरकरार है।

Tags:    

Similar News