Sonbhadra News: इंपैक्ट: वाहनों की चेकिग प्वाइंटों पर लगाए जाएंगे सीसी टीवी कैमरे, ओवरलोडिंग पर लगेगा अंकुश
Sonbhadra News: रात के अंधेरे के साथ ही कभी-कभी कभी दिन के उजाले में बगैर परमिट और ओवरलोड वाहनों को गुजारने के हो रहे खेल पर जल्द ही तीसरी आंख नजर गड़ाती नजर आएगी।;
Sonbhadra News: रात के अंधेरे के साथ ही कभी-कभी कभी दिन के उजाले में बगैर परमिट और ओवरलोड वाहनों को गुजारने के हो रहे खेल पर जल्द ही तीसरी आंख नजर गड़ाती नजर आएगी। इसको लेकर मिलती शिकायतों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए, डीएम चंद्र विजय सिंह की तरफ से खनिज वाहन चेकिंग प्वाइंटों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है और ज्येष्ठ खान अधिकारी को चेकिंग प्वाइंटों पर सीसी टीवी कैमरा स्थापित के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
बताते चलें कि न्यूजट्रैक (Newstrack) ने चंद दिन पूर्व जहां टोल प्लाजा पर बगैर नंबर-अधूरे नंबर वाले वाहनों को ए/एफ का कवच पहचानकर, बगैर नंबर-अधूरे नंबर के साथ प्लाजा से गुजरने की छूट देने का खुलासा किया था। वहीं, इसको लेकर की गई पड़ताल के दौरान, रात के अंधेरे में ए/एफ के कवच की आड़ में खान महकमे और परिवहन महकमे के कुछ लोगों के परोक्ष संरक्षण की आड़ में चेकिंग प्वाइंटों से भी बगैर नंबर, बगैर परमिट और ओवरलोड वाहनों के गुजरने की बात सामने आई थी। इस बारे में जब ज्येष्ठ खान अधिकारी से जानकारी चाही गई थी तो उन्होंने कन्नी काट ली।
बताते हैं कि जब डीएम के संज्ञान में इस तरह की बात पहुंची तो उन्होंने, इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए, जिला मुख्यालय से चोपन के बीच स्थित चेकिंग प्वाइंटों पर सीसी टीवी लगाने के निर्देश जारी कर दिए। इसके जरिए, चेकिंग प्वाइंटों से गुजरने वाले वाहनों पर नजर तो रखी ही जाएगी, चेकिंग के दौरान किस तरह की गतिवधियां हो रही हैं, इस पर भी सीधे जिला प्रशासन की नजर बनी रहेगी।
तीसरी आंख के जरिए ऐसे होगी निगरानी
सीसी टीवी कैमरों के जरिए चेकिंग प्वाइंटों पर होने वाली गतिविधियां और उससे गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही तो रिकार्ड होगी ही, खान अधिकारी कार्यालय से भी इस पर सीधे नजर रखी जाएगी। साथ ही डीएम स्तर से भी, इसके जरिए, किसी भी समय चेकिंग प्वाइंटों की गतिविधियां, ऑन कैमरा लाइव रूप में जांची जा सकेंगी।
97 वाहनों पर कार्रवाई, खनन पर 78 लाख की पेनाल्टी
डीएम की सख्ती के बाद, खान महकमे की तरफ से दो जगहों पर बालू खनन को लेकर पेनाल्टी लगाई गई है। एक जगह 45 लाख 15 हजार और दूसरी जगह 32 लाख 96 हजार की पेनाल्टी लगाने के साथ ही, 97 बालू-गिट्टी लदे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है। इसमें ओवरलोड परिवहन में 71, बगैर नंबर प्लेट परिवहन में 24, बगैर परमिट परिवहन कर रहे दो वाहन शामिल हैं।