Sonbhadra : उन्नाव की स्टील कंपनी के लिए जा रहा कोयला पहुंच गया चंधासी मंडी, ट्रांसपोर्टर-वाहन स्वामी सहित छह पर एफआईआर
Sonbhadra News: उन्नाव स्थित स्टील कंपनी के लिए जा रहा कोयला, चंदौली जिले के चंधासी मंडी पहुंचने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
Sonbhadra News : एनसीएल के खड़िया कोल प्रोजेक्ट से उन्नाव स्थित स्टील कंपनी के लिए जा रहा कोयला, चंदौली जिले के चंधासी मंडी पहुंचने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। 28 दिन पूर्व के इस मामले में शक्तिनगर पुलिस ने, आपूर्ति कंपनी से जुड़े व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित ट्रांसपोर्टर-वाहन स्वामी सहित छह पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। प्रकरण में बीएनएस की धारा 316(3) के तहत केस दर्ज कर शक्तिनगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
नहीं पहुंचा कोयला तब पीडित ने शुरू की छानबीन
सिंगरौली जिले में मोरवा के रहने वाले तरुण प्रताप सिंह ने शक्तिनगर पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह रिमझिम स्टेनलेस स्टील लिमिटेड उन्नाव, कानपुर के लिए एनसीएल के खड़िया कोल प्रोजेक्ट से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग कराने का काम करता है। इसी कड़ी में उसने दो दिसतंबर 2024 को दो ट्रक कोयला उन्नाव के लिए भेजा था लेकिन वह गंतव्य पर नहीं पहुंचा। इसके बारे में पता करने पर मालूम हुआ कि, उसे चंधासी में दीना के यहां उतार दिया गया है।
इनके जरिए कोयला पहुंचाया जा रहा चंधासी मंडी
तरूण प्रताप का दावा है कि उन्हांेने कोयला ले जाने के लिए दोनों ट्रक कमलेश कहार पुत्र राम शरण कहार निवासी लोलंग थाना मोरवा के जरिए उपलब्ध किए थे। कमलेश के कहने पर वाहन स्वामी मोहम्मद नसीम पुत्र मोहम्मद समी निवासी इसुल पचवनिया थाना चंदौली ने दोनों ट्रक उपलब्ध कराया था। उक्त दोनों ट्रकों पर कोयला लदवाकर रिमझिम स्टेनलैस स्टील फैक्ट्री के उन्नाव स्थित यार्ड के लिए भेजा गया लेकिन ट्रक उन्नाव नहीं पहुंचे। आरोप है कि जब उसने इसको लेकर कमलेश से पूछताछ करनी शुरू की तो पता चला कि कोयला उन्नाव पहुंचाने की बजाय चंधासी मंडी में दीना के यहां उतार दिया गया है। पूछताछ के दौरान यह भी मालूम हुआ कि चंदौली जनपद निवासी नसीम के ट्रक के कारोबार का देखरेख सोनू विश्वकर्मा निवासी राबर्टसंगज और प्रभात सिंह निवासी गढ़वा द्वारा अनपरा मे किराए के मकान मे रहकर किया जाता है।
इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस
शक्तिनगर पुलिस के मुताबिक प्रकरण में कमलेश कहार, मोहम्मद नसीम, सोनू, प्रभात और दोनो ट्रक के चालकों के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की छानबीन जारी है।