Sonbhadra: बजट अवमुक्ति में देरी से कनहर सिंचाई परियेाजना के निर्माण में फंसने लगी पेंच, नहीं निकला कोई हल

Sonbhadra News: मुख्य अभियंता के साथ हुई बैठक में कार्यदायी संस्था की तरफ से बताया गया कि खजुरी रेलवे गेट स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इसके चलते परियोजना की बड़ी मशीनो को कार्यस्थल पर आने जाने में दिक्कत हो रही है।

Update:2023-08-08 20:04 IST
construction of the Kanhar irrigation project interrupted

Sonbhadra News: निर्माण के करीब पहुंच चुकी कनहर सिंचाई परियोजना के कार्यों में, एक बार फिर से बजट अवमुक्ति में होती देरी, पेंच फंसाने लगी है। परियोजना के मुख्य हिस्से बांध के निर्माण के बाद नहरों के कार्य को पूर्ण करने को लेकर तेजी दिखाई जा रही है। इसको लेकर कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य अभियंता हर प्रसाद मंगलवार को सोनभद्र पहुंचे। यहां उन्होंने अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार और सीमांत अग्रवाल के साथ दुद्धी तहसील क्षेत्र के अमवार स्थित कनहर परियोजना पहुंचकर, कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो, इसके लेकर कई निर्देश भी दिए। कार्य में तेजी लाने के लिए घंटों मंत्रणा का भी दौर चला। सूत्र बताते हैं कि जरूरत के मुताबिक बजट/धनराशि उपलब्ध न होने के कारण, मंत्रणा का कोई खास हल नहीं निकल पाया। अब सभी की निगाहें राज्य सरकार की तरफ से, सामग्री खरीद के लिए अवमुक्त किए जाने वाले बजट पर टिकी हुई हैं।

कनहर परियोजना के कार्यों की प्रगति जांचने पहुंचे मुख्य अभियंता हर प्रसाद ने मुख्य बांध और राकफिल के कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद विभागीय अभियंताओं और कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों के साथ बैठक कर परियोजना के प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। कनहर चीफ ने मुख्य बांध पर चढ़कर डूब क्षेत्र के साथ ही स्लूस वाल्व से निकल रहे पानी को देखा। बाई राकफिल के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि परियोजना में लगने वाले आवश्यक उपकरणों के लिए संबंधित कंपनी को आर्डर किया जा चुका है और इसके लिए दस फीसद अग्रिम धनराशि भी भुगतान कीजा चुकी है लेकिन संपूर्ण भुगतान होने के बाद ही उपकरण संबंधित फैक्ट्री से बाहर निकल पांएंगे।

परियोजना के कार्य का बकाया भुगतान विभाग द्वारा अब तक नही किए जाने से यह भुगतान संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते जरूरी उपकरणों की आपूर्ति संभव नहीं हो पा रही है। इसके चलत, कार्य में तेजी लाने के लिए घंटो चली मंत्रणा का भी कोई हल नहीं निकल पाया। वहीं चीफ इंजीनियर की तरफ से टेक्निकल आडिट सबमिट होने के बाद पुनरीक्षण राशि के भुगतान की संभावना जताई। इसको देखते हुए, एक बार फिर से परियोजना के निर्माण कार्य में देरी की संभावना जताई जाने लगी है।

खजुरी रेलवे गेट बंद होने से भी आ रही दिक्कत

मुख्य अभियंता के साथ हुई बैठक में कार्यदायी संस्था की तरफ से बताया गया कि खजुरी रेलवे गेट स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इसके चलते परियोजना की बड़ी मशीनो को कार्यस्थल पर आने जाने में दिक्कत हो रही है। मुख्य अभियंताकी तरफ से इसको लेकर पहल का भरोसा दिया गया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विनोद कुमार, एसपी चौधरी, रामआशीष, सहायक अभियंता संजय गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, अवर अभियंता नंदलाल यादव आदि मौजूद रहे।

विस्थापितों ने समस्याओं से कराया अवगत

कनहर परियोजना के विस्थापितों की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता से मुलाकात की। विस्थापित संघ के ईश्वर प्रसाद निराला की अगुवाई में मिले विस्थापितों ने उन्हें विस्थापन पैकेज से वंचित लोगों केबारे में बताया। इसको उन्होंने हर संभव निस्तारण का भरोसा दिया। वहीं, इसको लेकर पत्रकारों से हुई वार्ता में बताया कि सूची में दर्ज विस्थापित परिवारों को विस्थापन पैकेज का लाभ दिया जा रहा है। जो शेष रह गये हैं, उन्हें प्लाट आवंटित किया जा चुका है। पुनरीक्षण राशि के आने के साथ उनके खाते में पैकेज राशि की धनराशि भेज दी जाएगी।

Tags:    

Similar News