Sonbhadra News: पिता पुत्र सहित पांच मौतों से दहला सोनभद्र, जाने पूरा मामला
Sonbhadra News: घायलों को उपचार के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
Sonbhadra News: सोनभद्र में शुक्रवार की सुबह कई घटनाओं को लेकर सामने आई। चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी -शक्तिनगर राजमार्ग स्थित सोन नदी पुल पर जहां भारी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गई। वही मां -बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी पहाड़ी के पास जहां खेत में संदिग्ध हाल में एक युवक का शव पड़ा पाया गया। वहीं पूर्व में रेलवे ट्रैक पर भी संदिग्ध हाल में एक शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी पुल पर शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब अंगद 32 वर्ष निवासी अम्माटोला, कोटा, पत्नी संगीता देवी 30 वर्ष और तीन बच्चों पुत्री अर्चना 7 वर्ष, सनी 5 वर्ष, बिट्टू 3 वर्ष को बाइक से लेकर सलखन की तरफ जा रहा था। जैसे ही सोन नदी पुल पर पहुंचा, तभी सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। इससे अंगद और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं मां और सबसे छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की सहायता से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए, जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक मां-बेटे की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
पंचमुखी पहाड़ी के पास संदिग्ध हाल में मिला पूर्व प्रधान के भतीजे का शव:
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रौप गांव में पंचमुखी पहाड़ी के पास खेत में एक युवक का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि शुक्रवार की सुबह सहिजन खुर्द निवासी एक व्यक्ति अपने खेत में सब्जी तोड़ने गया तो देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ था। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक की पहचान आशीष यादव पुत्र नाथू यादव निवासी रौप थाना राबर्ट्सगंज के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मौके पर चुर्क चौकी इंचार्ज आशीष सिंह, प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज मनोज कुमार सिंह और सीओ सिटी राहुल पांडेय भी पहुंच गए। परिवारवालों के मुताबिक मृतक आशीष 38 वर्ष बुधवार की देर शाम घर से निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके नाक से काफी खून निकला हुआ था और उसने उल्टी भी की हुई थी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतक को पूर्व प्रधान राजकुमार यादव का भतीजा बताया जा रहा है।
संदिग्ध हाल में चुर्क रेलवे स्टेशन से गुजरी रेलवे लाइन पर पड़ा मिला शव:
उत्तर मध्य रेलवे के चुर्क रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर तीन के पास शुक्रवार की सुबह 45 वर्षीय युवक का शव पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई । आशंका जताई जा रही है यहां से गुजरने वाली किसी मालगाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। समाचार दिए जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।