Sonbhadra News: हाईवे पर हादसा, नहर में गिरी पिकअप, धान कटाई कर लौट रहे 18 मजदूर घायल, 12 गंभीर

Sonbhadra News: हादसे में 18 मजदूर घायल हो गए। 12 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन की हालत ज्यादा गंभीर पाते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।;

Update:2023-12-09 13:38 IST
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती (NewstracK)

Sonbhadra News: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव के पास शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। धान कटाई के बाद मजदूरों को लेकर लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित नहर में जा गिरी। इससे 18 मजदूर घायल हो गए। 12 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन की हालत ज्यादा गंभीर पाते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे को लेकर जहां मौके पर देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। वहीं सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर, पिकअप पर मजदूरों को भूसे की तरह लोड कर लाने के मामले को लेकर, पुलिस की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बताते हैं कि सोनभद्र से सटे सिंगरौली जनपद अंतर्गत चितरंगी थाना क्षेत्र के गांगी-बेलहवा गांव निवासी मजदूरों को धान की कटाई के लिए चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र में ले जाया गया था। धान कटाई के बाद शनिवार को उन्हें पिकअप पर लादकर वापस चितरंगी के लिए पहुंचाया जा रहा था। पिकअप पर जहां 18 मजदूर बैठे हुए थे। वहीं उस पर मजदूरी में मिले धान की बोरियां भी ला दी गई थी। बताते हैं कि ओवरलोड स्थिति होने के कारण जैसे ही पिकअप वाराणसी शक्ति नगर मार्ग स्थित तेंदू नहर (घाघर मुख्य नहर) पर पहुंची अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। मजदूरों की -चीख पुकार सुनकर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकाला।

पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राहुल (23), रेखा (18), रीता (20), सियाराम (37), मायावती (40), पार्वती (18), मुनेश्वर,(40), शिव कुमार (40), मुन्नी (42), विद्यावती (25), कमलेश (35) और मुन्नू (30) को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां सभी मजदूरों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक तीन की हालत ज्यादा गंभीर थी जिन्हें बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। उधर पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि घायलों का समुचित इलाज हो रहा है। वाहन चलाने में लापरवाही करने वाले वाहन चालक और मजदूरों को असुरक्षित तरीके से लाद कर कर ले जाने वाले केयर टेकर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।

Tags:    

Similar News