Sonbhadra: पूनम प्रकरण में नया मोड़, चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस, पति गिरफ्तार

Sonbhadra: पूनम केशरी 32 वर्ष की 11 जून 2023 को ओबरा शारदा मंदिर के पास के रहने वाले सुजीत केशरी के साथ हुई थी। गत मंगलवार की दोपहर उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया तो हड़कंप मच गया।;

Update:2024-12-05 18:11 IST

पूनम प्रकरण में चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के शारदा मंदिर के पास स्थित मकान में फंदे से लटकते मिले विवाहिता के शव मामले मे नया मोड़ आ गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति-ससुर सहित चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ कर बृहस्पतिवार की दोपहर बाद 80(2), 85 बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। शेष आरोपियों की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पिछले वर्ष हुई थी शादी, दो दिन पूर्व फंदे से लटकता मिला था शव

पूनम केशरी 32 वर्ष की 11 जून 2023 को ओबरा शारदा मंदिर के पास के रहने वाले सुजीत केशरी के साथ हुई थी। गत मंगलवार की दोपहर उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया तो हड़कंप मच गया। वाकए को लेकर पति सुजीत का कहना था कि सुबह सामान्य सी बात को लेकर हल्का विवाद हुआ था। उसके बाद वह दुकान पर चला गया था। दोपहर एक बजे सूचना मिली कि पूनम ने फांसी लगा ली है। सास सीता का कहना था कि पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बात को लेकर विवाद होता रहता था, फिर थोड़ी ही देर में दोनों एक हो जाते थे। मंगलवार की सुबह सुजीत ने उनसे कहा कि पूनम की तबीयत थोड़ी नासाज है। इस पर वह खाना बनाने चली गईं। थोड़ी देर बाद उसके कमरे पर नजर पड़ी तो देखा तो पूनम अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई थी। उम्मीदवश परिवार वाले चोपन सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया था।

पिता ने दहेज के लिए उत्पीड़न-हत्या का लगाया आरोप

वहीं, पीएम के बाद मृतका के पिता बब्बन केशरी ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी थी। आरोप लगाया था कि पति सुजीत कुमार केशरी, देवर हर्षित केशरी, सास सीता केशरी और ससुर ओमप्रकाश केशरी उसे दहेज के लिए उत्पीड़ित करते थे और उन्हीं लोगों ने हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने धारा 80 (2), 85 बीनएएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने पति सुजीत की गिरफ्तारी बृहस्पतिवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब गजराज नगर तिराहे के पास से की। पुलिस का कहना था कि शेष आरोपियों की भी तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News