Sonbhadra News: सोनभद्र में बड़ा हादसा, बस पलटी, 25 घायल, 3 की हालत गंभीर, रामेश्वरम जा रहे थे सभी तीर्थयात्री
Sonbhadra News: बस में कुल 65 यात्री सवार थे, जिसमें 25 को घायल होने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं शेष को हल्की-फुल्की चोट रहने के कारण मौके से ही छोड़ दिया गया।;
Sonbhadra News: बस्ती से रामेश्वरम के लिए तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस बृहस्पतिवार की भोर में हादसे का शिकार हो गई। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित घुमावदार मोड़ पर, बस पलटने से 25 यात्री घायल हो गए। बस में कुल 65 यात्री सवार थे। हादसे के चलते लगभग एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। एक को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
बताते हैं कि बस्ती से तीर्थ यात्रियों को लेकर डबल डेकर बस, रामेश्वरम धाम के लिए जा रही थी और में 3 बजे के करीब जैसे ही राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के घुमावदार मोड़ (दूसरे मोड़) पर पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे जहां वाराणसी शक्ति नगर मार्ग का आवागमन घंटे भर के लिए प्रभावित हो गया। वहीं घायलों की चीख-पुकार के चलते देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। हादसे वाली बस को किनारे कर पुलिस ने आवागमन बहाल कराया और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा। एक की हालत ज्यादा नाजुक पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बस में कुल 65 यात्री सवार थे, जिसमें 25 को घायल होने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं शेष को हल्की-फुल्की चोट रहने के कारण मौके से ही छोड़ दिया गया।
इन-इन यात्रियों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल
हादसे में घायल हुए 40 वर्षीय चतुर्भुज, 55 वर्षीय निर्मला, 60 वर्षीय श्रीकांति, 32 वर्षीय भीम उपाध्याय, 62 वर्षीय पुजारी शर्मा, 61 वर्षीय सुभाष राय 60, वर्षीय सावित्री बोईन, 65 वर्षीय रामसकल, 65 वर्षीय शंभू, 56 वर्षीय दयाराम 65 वर्षीय कृष्णा, 65 वर्षीय सूर्यनारायण, 50 वर्षीय प्रमिला, शीला, 63 वर्षीय विजय, 65 वर्षीय रामचंद्र, 65 वर्षीय रविंद्र नाथ, कमलावती, 19 वर्षीय विवेक, 65 वर्षीय कपिल मुनि, 60 वर्षीय जनक, 55 वर्षीय गिरिजेश, 62 वर्षीय मांडवी, 55 वर्षीय नेबुलाल व 48 वर्षीय सरोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चतुर्भुज की हालत ज्यादा गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। शेष घायलों का जिला अस्पताल में ही उपचार जारी है।