Sonbhadra Road Accident: सोनभद्र में अभी अभी भीषण हादसा, एक के बाद एक टकराए पांच वाहन, दो की मौत

Sonbhadra News Today: हादसे में ट्रक चालक की केबिन में दबकर मौत हो गए जबकि हादसे के शिकार एक बाइक सवार ने अस्पताल पहुंचते समय दम तोड़ दिया।

Update:2025-01-01 15:19 IST

Sonbhadra Road Accident Update 

Sonbhadra Sadak Hadsa: सोनभद्र, नए साल के पहले दिन सोनभद्र में बड़ा हादसा सामने आया है। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा के पास दोपहर में हुए भीषण हादसे में चालक सहित दो की मौत हो गई है। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रेणुकूट स्थित हिण्डाल्को अस्पताल में भर्ती कर गया है जहां उनका उपचार जारी है। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

लोहे का प्लेट लेकर गाजियाबाद जा रही ट्रक का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा :

बताया जा रहा है कि एक ट्रक लोहे की प्लेट लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर से गाजियाबाद जा रहा था। दोपहर 12:30 के करीब अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया था इसके ट्रक अनियंत्रित हो गया और ढाल होने के कारण तेजी से बोलेरो से जा टकराया। टक्कर तेज होने के कारण बोलेरो टक्कर लगने के बाद एक पेड़ से जा टकराई इससे उस पर सवार सभी छह लोग घायल हो गए। बोलेरो को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने सामने से आ रहे कंटेनर को टक्कर मार दी। इससे कंटेनर सड़क किनारे जंगल स्थित पेड़ से जा टकराया । वही कंटेनर के पीछे से आ रहा बाइक सवार दो लोग भी हादसे की चपेट में आ गए और वह सड़क के नीचे जा गिरे। रास्ते से गुजर रहे एसिड लगे टैंकर में भी अनियंत्रित रखने साइड से धक्का मारा लेकिन टैंकर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्वयं और वहां दोनों को सुरक्षित बचा लिया।

अनियंत्रित ट्रक के चालक की हुई दर्दनाक मौत :

एसिड लदी टैंकर के चालक जुगल किशोर के मुताबिक हादसा लोहे की प्लेट लदे ट्रक के अनियंत्रित होने से हुआ। कंटेनर को टक्कर मारने के बाद लोहा लदा ट्रक तो रुक गया लेकिन पीछे नदी लोहे की प्लेट केबिन को तोड़ते हुए ड्राइवर के ऊपर पहुंच गई जिससे चालक की केबिन में ही फंसकर दर्दनाक मौत हो गई । हादसे की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक नरेश निवासी सलेमपुर, थाना मलावन जिला एटा को केबिन से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इन घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल :

हादसे में कंटेनर पर सवार चालक सुरजन सिंह और खलासी रिंकू निवासी एटा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बाइक सवार कमलेश और मनजीत निवासी कटौली थाना दुद्धी को भी गंभीर चोटें आई। वही म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल से चोपन थाना क्षेत्र के डाला स्थित वैष्णो मंदिर दर्शन करने जा रहे बोलेरो सवार सभी छह लोग घायल हो गए। बोलेरो चला रहे राहुल निवासी किरविल से मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो में उसकी पत्नी सपना गुप्ता, पुत्र हर्ष,भाई अजय, अजय की पत्नी निशा, भतीजा अयांश बैठे थे। सभी लोग हादसे की चपेट में आकर घायल हो गए। पुलिस की तरफ से सभी घायलों को हिंडाल्को अस्पताल रेणुकूट पहुंचाया गया जहां मनजीत की उपचार के दौरान ही मौत हो गई । उधर, प्रभारी निरीक्षक पिपरी विश्वनाथ प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी रेणुकूट राजेश चौबे ने क्रेन की मदद से पलटी ट्रक और मलबे को किनारे करवा कर आवागमन बहाल कराया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


Tags:    

Similar News