Sonbhadra News: प्रेम प्रसंग को लेकर खूरेंजी मामले में सात गिरफ्तार, घटना में एक परिवार के मुखिया की हो गई थी मौत
Sonbhadra News: करमा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में शादीशुदा महिला और शादीशुदा युवक के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर दो पट्टीदारों की बीच जमकर लाठियां चली थी। इसमें एक परिवार के 70 वर्षीय मुखिया रामबहाल की मौत हो गई थी।
;Sonbhadra News: करमा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में दो दिन पूर्व प्रेम प्रसंग को लेकर हुई खूरेंजी के मामले में पुलिस ने बुधवार को छह सगे भाइयों सहित सात को गिरफ्तार कर लिया। उनसे मिली जानकारी के आधार पर, जंगल में फेंके गए आलाकत्ल की भी बरामदगी कर ली गई। पूछताछ के बाद सभी का गैर इरातदन हत्या सहित अन्य आरोपों में चालान कर दिया गया। बताते चलें कि गत बृहस्पतिवार को करमा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में शादीशुदा महिला और शादीशुदा युवक के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर दो पट्टीदारों की बीच जमकर लाठियां चली थी। इसमें एक परिवार के 70 वर्षीय मुखिया रामबहाल की मौत हो गई थी। मामले में मृतक के पुत्र सूरज की तरफ से करमा थाने में चलाकू, शहंशाह, सनीदेवल, अजय कुमार, विजय कुमार, अंगद पुत्रगण मिन्नू निवासी इमिलिया थाना करमा, राजेश पुत्र मोलईराम निवासी सतौहा थाना घोरावल के खिलाफ नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।
Also Read
मामले में धारा 147, 148, 304, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक शनिवार को मिली सूचना के आधार पर, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई वाली टीम ने दबिश देकर नामजद सभी सात आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आला कत्ल की भी बरामदगी कर ली गई।
दो माह से लापता नाबालिग की गई बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार:
पिपरी पुलिस ने गत 31 मार्च को थाना क्षेत्र से लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग को शनिवार को रेलवे स्टेशन रेनुकूट से बरामद करने के साथ ही, उसको अगवा करने के आरोपी बृजेश सेन 31 वर्ष पुत्र रामलाल सेन निवासी अंतरा पोस्ट जबेरा थाना तेजगढ़ जिला दमोह (एमपी) को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी रेनुकूट चंद्रभान सिंह की अगुवाई वाली टीम ने गिरफ्तारी की। पूछताछ के बाद धारा 363 आईपीसी के तहत उसका चालान कर दिया गया।
युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बीजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से दुष्कर्म के मामले में शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पूछताछ के बाद आरोपी शिवप्रसाद पुत्र शंकर विश्वकर्मा निवासी महरीकला थाना बीजपुर का धारा 376 (2) (द) आईपीसी के तहत चालान कर दिया गया।