Sonbhadra News : 165 आशियानों पर गरजा बुलडोजर, छह थानों की फोर्स रही तैनात, एनटीपीसी के जमीन पर किए गए थे निर्माण

Sonbhadra News : सोनभद्र के शक्तिनगर और सिंगरौली, एमपी के बैढ़न को सीधे जोड़ने के लिए निर्मित किए जा रहे फोरलेन और शक्तिनगर में एनटीपीसी की तरफ से बिठाई जा रही 800-800 मेगावाट की दो यूनिटों के लिए शुक्रवार को पूरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही।

Update:2023-06-30 19:21 IST
Sonbhadra news(social media)

Sonbhadra News : सोनभद्र के शक्तिनगर और सिंगरौली, एमपी के बैढ़न को सीधे जोड़ने के लिए निर्मित किए जा रहे फोरलेन और शक्तिनगर में एनटीपीसी की तरफ से बिठाई जा रही 800-800 मेगावाट की दो यूनिटों के लिए शुक्रवार को पूरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही। इस दौरान जहां लगभग 165 आशियानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई। वहीं, एनटीपीसी की जमीन से उजड़ने वालों को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई गई। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में घंटों चली कार्रवाई से प्रभावितों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

बेबस होकर निहारते रहे आशियाना, गरजता रहा बुलडोजर

सबसे पहले अतिक्रमणरोधी अभियान शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर में एनसीएल की जमीन पर चलाया गया। यहां अचानक से शुरू हुई कार्रवाई ने किसी को अपना घर-मकान उजाड़ने का मौका नहीं दिया। हालत यह थी कि प्रभावित बेबस होकर, ढहते आशियाने को निहारते रहे और किए गए निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई चलती रही।

उजड़ने के गम के साथ मदद मिलने की दिखती रही खुशी

एक तरफ एनसीएल की जमीन पर चली अतिक्रमणरोधी कार्रवाई, बेबसी, रूदन का नजारा दिखाती रही। वहीं बलियानाला एरिया में एनटीपीसी की जमीन पर 145 परिवारों को हटाने की कार्रवाई, प्रभावितों को उजड़ने के गम के साथ ही, उन्हें एनटीपीसी प्रबंधन की तरफ से दी गई मदद, राहत का एहसास कराती रही। यहां जब टीम पहुंची तो अधिकांश लोग अपना-घर-मकान छोड़कर जा चुके थे, जो बचे थे उन्हें भी अपना सामान सहेजने और सुरक्षित जगह पहुंचाने में एनटीपीसी ने मदद दी। एसडीएम दुद्धी श्यामप्रताप सिंह का कहना था कि एनसीएल की जमीन से 21 और एनटीपीसी की जमीनसे 145 परिवार हटाए गए हैं। एनटीपीसी की जमीन से उजड़ने वालों को, प्रबंधन की तरफ से मदद भी मुहैया कराई गई है। अधिकांश लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है। अगर अतिक्रमण रोधी अभियान से उजड़ने वालों में से किसी परिवार के सामने अगर, खुले आसमान के नीचे आने की नौबत आती है तो प्रशासन अपने स्तर से राहत दिलाने का पूरा प्रयास करेगा। वहीं सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर छह थानाध्यक्ष, 25 एसआई, 30 महिला कांस्टेबल, दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई थी। फिलहाल अतिक्रमण रोधी अभियान में कहीं से कोई दिक्कत नहीं आई। सब कुछ शांतिपूर्ण रहा।

Tags:    

Similar News