UP Nikay Chunav 2023 Result: मिर्जापुर में दो पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस तो एक पर निर्दलीय को मिली जीत
UP Nikay Chunav 2023 Result:मिर्जापुर की तीन नगर पालिका एक नगर पंचायत के चुनाव का आज मतगणना कराया गया। दो पर बीजेपी एक पर कांग्रेस तो एक पर निर्दलीय जीत दर्ज किया है।;
UP Nikay Chunav 2023 Result: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नगर निकाय के चुनाव में दो पर बीजेपी एक पर कांग्रेस तो एक पर निर्दलीय जीत दर्ज की है। मिर्जापुर नगर पालिका में बीजेपी अहरौरा नगरपलिका में बीजेपी, चुनार नगर पालिका में कांग्रेस तो कंछवा नगर पंचायत में निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। प्रत्याशियों की जीत पर समर्थक जश्न मना रहे हैं।
मिर्जापुर की तीन नगर पालिका एक नगर पंचायत के चुनाव का आज मतगणना कराया गया। दो पर बीजेपी एक पर कांग्रेस तो एक पर निर्दलीय जीत दर्ज किया है। मिर्जापुर नगर पालिका में बीजेपी से श्याम सुंदर केसरी 4079 वोटों से जीत दर्ज की है। श्यामसुंदर केसरी ने 34499 वोट पाया तो बागी हुए बीजेपी से निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव को 30402 वोट पाकर ही संतोष करना पड़ा वहीं सपा के सतीश मिश्रा को 27204 वोट मिला। अहरौरा नगरपलिका में बीजेपी के प्रत्याशी ओमप्रकाश केसरी ने 1040 वोट से जीत दर्ज की है। ओमप्रकाश केसरी को 6116 वोट मिले, निर्दल सिद्धार्थ को 5076 वोट पाकर संतोष करना पड़ा है जबकि कांग्रेस के उमाशंकर को 2885 वोट मिले।
चुनाव में कांग्रेस की जीत
चुनार नगर पालिका में एक बार फिर कांग्रेस से मंसूर अहमद ने जीत दर्ज की है। मंसूर अहमद ने कांग्रेस से चौथी बार चुनाव जीता है। मंसूर अहमद को 7268 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बहादुर को 7103 वोट समाजवादी पार्टी के अशोक कुमार को 5623 वोट किस प्रकार से मंसूर अहमद ने 162 मतों से जीत दर्ज की है.कछवां नगर पंचायत में निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। निर्दल प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 215 वोट से पटकनी दे दी हैं। निर्दल प्रत्याशी मिताली को 2740 वोट मिले हैं जबकि शाइस्ता को 2525 वोट मिले हैं।