Sonbhadra News: 30 बेड की CHC में महज एक वार्ड ब्वाय-एक आया, स्थिति देख भौंचक रह गईं महिला आयोग की सदस्य, जताई नाराजगी, दिए निर्देश
Sonbhadra News: राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित सीएचसी का दौरा किया तो पता चला कि 30 बेड वाले अस्पताल में जहां पर्याप्त वार्ड ब्वाय और आया की तैनाती होनी चाहिए वहां महज एक वार्ड ब्वाय और एक आया के जरिए, पूरे अस्पताल की व्यवस्था चलाई जा रही है।
Sonbhadra News: जिले के दौरे पर आईं राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात बृहस्पतिवार को दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित सीएचसी की स्थिति देख दंग रह गईं। चिकित्सकीय स्टाफ के बारे में पता चला कि 30 बेड वाले अस्पताल में जहां पर्याप्त वार्ड ब्वाय और आया की तैनाती होनी चाहिए वहां महज एक वार्ड ब्वाय और एक आया के जरिए, पूरे अस्पताल की व्यवस्था चलाई जा रही है। साफ-सफाई की भी स्थिति खराब मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जहां व्यवस्था बेहतर बनाने का निर्देश दिया। वहीं, स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए भी पत्राचार करने की हिदायत दी। स्वयं से भी इसको लेकर पहल करने की बात कही।
दुद्धी सीएचसी पहुंची महिला आयोग की सदस्य को जहां अस्पताल में दिखी गंदगी ने भौंचक कर दिया। वहीं मरीजों-उनके तीमारदारों से मिली जानकारी के साथ ही स्टाफ की कमी जैसे हालात उन्हें दंग करने वाले रहे। केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने उन्होंने स्टाफ के स्थिति की जानकारी ली तो पता चला तिकएक वार्ड ब्वाय और एक आया के सहारे 30 बेड के अस्पताल में चिकित्सकीय गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
दो स्थाई सफाईकर्मी हैं लेकिन उसमें से एक की ड्यूटी पोस्टमार्टम में ही लगी रह जाती है। दूसरा कर्मी दुर्घटना की चपेट में आकर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती है। संविदा के सफाईकर्मियों के जरिए जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है। इस पर सदस्य नीलम प्रभात ने स्टाफ कमी के बाबत भेजे गए पत्र की प्रति मांगी। उसे लेने के बाद कहा कि वह अपने स्तर से इस कमी को पूरा कराने का हरसंभव प्रयास करेंगी।
बेहतर चिकित्सा के लिए स्टाफ-संसाधनों की कमी दूर होना जरूरी
राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दुद्धी सीएचसी से झारखंड-छत्तीसगढ सीमा से सटे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होती है। सीमित संसाधनों और स्टाफ की कमी के बावजूद यहां के चिकित्सकों द्वारा अस्पताल के बेहतर संचालन की कोशिश की जा रही है। स्टाफ और संसाधन की कमी पूरी कर दी जाए ता यहां की चिकित्सा सुविधा खासी बेहतर हो जाएगी। कहा कि वह प्रकरण से शासन को अवगत कराने के साथ ही, व्यवस्था को दुरूस्त कराने का प्रयास करेंगी। इस दौरान बीपीएम संदीप सिंह, कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह, महिला दरोगा सविता सरोज, संतू सरोज, ईओडब्ल्यू शेषमणि दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।