हैंडपंप में उतरे करंट से स्टूडेंट की मौत, स्‍कूल संचालक पर केस दर्ज

Update:2016-05-18 22:37 IST

मेरठ: जानी क्षेत्र के कुराली गांव के एक पब्लिक स्कूल में लंच के दौरान पानी पीने गए एक स्टूडेंट की नल में उतरे बिजली के करंट से मौत हो गई। उसकी बहन भी भाई को बचाने के चक्कर में करंट से झुलस गई। परिजन सहित ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

कैसे हुआ हादसा ?

-कुराली गांव के राजेश का बेटा रचित (10 साल) और बेटी नंदनी एम पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करते हैं।

-बताया जाता है कि बुधवार को दोनों भाई-बहन रोज की तरह स्कूल गए थे।

-स्कूल में करीब 11 बजे लंच हुआ। लंच के बाद दोनों भाई-बहन पानी पीने के लिए नल पर गए।

-इसी दौरान रचित नल में उतरे बिजली करंट की चपेट में आ गया।

-यह देखकर नंदनी भाई को बचाने के लिए दौड़ी। मगर वो भी करंट की चपेट में आ गई।

-वहां मौजूद छात्रों के शोर मचाने पर स्कूल के टीचर दौड़े और बिजली लाइन काट दी।

स्कूल के बाहर जुटी भीड़

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

-सूचना पाकर परिजन भी वहां पहुंचे।

-दोनों भाई-बहनों को आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया।

-डॉक्टर ने रचित को मृत घोषित कर दिया।

-नंदनी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूल संचालक पर केस दर्ज

घटना को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस मामले में परिजनों ने थाना में स्कूल संचालक के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।

Tags:    

Similar News