ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में इस जिले ने मारी बाजी, जानें आपका जिला किस स्थान पर
यूपी में निवेश को लाने के लिए और उद्योगों की सुविधा तय करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद उन्नाव जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: यूपी में निवेश को लाने के लिए और उद्योगों की सुविधा तय करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद उन्नाव जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग द्वारा वर्तमान वर्ष के मई माह के लिए जारी रैंकिंग में उन्नाव जिले ने सिंगल विंडो पोर्टल, निवेश मित्र के माध्यम से 2,000 से अधिक आवेदन प्राप्त करने वाले जिलों की श्रेणी में 170.97 अंकों के साथ पहली रैंक प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें: कश्मीरी पंडित की हत्या पर गुस्से में कंगना, कहा- सेकुलरिज्म का पाठ पढ़ाने वाले चुप क्यों?
उन्नाव में निवेश मित्र पर उद्यमियों द्वारा स्वीकृतियां आदि प्राप्त करने के लिए कुल 2,176 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से निर्दिष्ट समयसीमा में निस्तारण के लिए 85.11 अंक प्राप्त हुए, जबकि, 15 दिनों के भीतर शिकायतों के समाधान के लिए 42.31 अंक और उपयोगकर्ताओं के ‘संतुष्ट’ फीडबैक पर 43.55 अंक मिले।
ये भी पढ़ें: गोवा से ये खास मशीनें लेकर आया CM योगी का विमान, कोरोना से जंग होगी और तेज
मासिक रैंकिंग को बताया जरूरी
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बुधवार को कहा कि कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में राज्य सरकार न केवल औद्योगिक गतिविधियों को गतिमान करने के लिए अनेक कदम उठा रही है, बल्कि व्यापारिक वातावरण में सुधार के लिए पारदर्शी प्रक्रियाओं और तंत्रों की स्थापना के लिए विभिन्न उपाय भी कर रही है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के लिए जिलों की मासिक रैंकिंग इन प्रयासों का एक महत्वपूर्ण अंग है।
ये भी पढ़ें: अनलॉक 1.0: मंडलायुक्त ने जारी किए निर्देश, बरतें ये सावधानी
इन जिलों का ये रहे स्थान
उन्होंने बताया कि यूपी के जिलों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए राज्य के जिलों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए इसे दो श्रेणियों में बांटा गया था। पहली श्रेणी में उन जिलों को शामिल किया गया था, जहां इकाइयों को स्थापित करने या संचालन के लिए स्वीकृतियों के लिए निवेश मित्र पर 21 फरवरी 2018 के बाद से कुल 2,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए और दूसरी श्रेणी में शेष महाना ने बताया कि निवेश मित्र के माध्यम से 2,000 से अधिक आवेदन प्राप्त करने वाले जिलों की श्रेणी में बुलंदशहर (164.42 अंक), गाजियाबाद (161.81 अंक), प्रयागराज (161.26 अंक) और बागपत (160.02 अंक) क्रमशः दूसरे, तीसरे, चैथे और पांचवें स्थान पर रहे। मई 2020 में इस श्रेणी के कुल 23 जिलों की रैंकिंग की गई।
ये भी पढ़ें: सैकड़ों का इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप
आवेदन के मामले में ये जिले रहे...
उन्होंने बताया कि निवेश मित्र के माध्यम से 2,000 से कम आवेदन प्राप्त करने वाले जिलों की श्रेणी में कौशाम्बी ने 181.70 अंकों के साथ प्रथम् रैंक हासिल की है, जबकि श्रावस्ती (172.57 अंक), सिद्धार्थ नगर (170.81 अंक), फतेहगढ़ (166.39 अंक) और अयोध्या (165.84 अंक) प्राप्त करके क्रमशः दूसरे, तीसरे, चैथे और पांचवें स्थान पर रहे। माह मई 2020 में इस श्रेणी में 52 जिले थे।
ये भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान लूट का मामला: थाना प्रभारी लाइन हाजिर, दो दारोगा समेत 4 निलंबित
इस तरह निकाली जाती है रैंक
प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने कहा कि रैंकिंग सूची में सबसे नीचे के जिलों में विद्यमान समस्याओं का विश्लेषण कर समाधान किया जाएगा और उनके प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। जिलों की रैंकिंग करने की विधि के विषय में बताते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि तीन मापदंडों के आधार पर जिलों की रैंकिंग की जा रही है। निवेश मित्र पर प्राप्त उद्यमियों के आवेदनों का निस्तारण, शिकायत निवारण और उपयोगकर्ता की फीडबैक की स्थिति। इन मापदंडों के प्रतिशत को क्रमशः 1, 0.5 और 0.5 वेटेज अंक से गुणा करके जिले के अंतिम अंक प्राप्त करने के लिए योग किया जाता है। अगर दो या अधिक जिलों के कुल अंक समान हैं, तो जिलों को रैंक करने के लिए निवेश मित्र पर प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग की जाती है।
ये भी पढ़ें: सैकड़ों तालाब कर रहे हैं पानी का इंतजार, करोड़ों रुपए खर्च कर हुई थी खुदाई
भारत में यूपी को मिला था यह स्थान
प्रमुख सचिव ने बताया कि बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान 2017-18 के लिए भारत सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा जारी की गई ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश को सभी भारतीय राज्यों में 12 वें स्थान पर था तथा 92.89 प्रतिशत् अंकों के साथ राज्य को ‘अचीवर्स’ श्रेणी में स्थान मिला था।
ये भी पढ़ें: UP में 11 जून से ये बड़ा अभियान शुरू करेगी BJP, दिग्गज नेता होंगे शामिल