कूड़े के ढेर में जश्न: लखनऊ में हुई अनोखी पार्टी, वीडियो वायरल, आप भी देखें
साल 2020 बस कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। देश भर में लोग नए साल का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं। न्यू इयर 2021 के लिए लोग पार्टी प्लान कर रहे हैं। वही एक शख्स ऐसा भी हैं जो कूड़े के ढ़ेर में नए साल की पार्टी करता दिखा।
साल 2020 बस कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। देश भर में लोग नए साल का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं। न्यू इयर 2021 के लिए लोग पार्टी प्लान कर रहे हैं। कई लोग बड़े होटलों में डिनर का प्लान कर रहा तो बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो दोस्तों के साथ पब में जाकर नए साल का सेलिब्रेशन कर रहे हैं। वही एक शख्स ऐसा भी हैं जो कूड़े के ढ़ेर में नए साल की पार्टी करता दिखा। जी हां, आप ने सही पढ़ा।
लखनऊ का रहने वाला शख्स
आपको बता दें, कि ये शख्स उत्तर प्रदेश, लखनऊ का रहने वाला है। हाल ही में इस शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो नए साल का जश्न मानते दिख रहे हैं। इस शख्स का नाम आशुतोष सिंह है। ये इंदिरानगर निवासी है। वायरल हो रहे वीडियो में आशुतोष बीच सड़क पर खड़े होकर कूड़े के ढेर के बीच लोगों को चाय पिलाते दिख रहे हैं।
[video data-width="360" data-height="640" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/VID-20201231-WA0002.mp4"][/video]
सालों से फेका जा रहा कूड़ा
बता दें, कि आशुतोष का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह 2 वर्षों से घर के सामने कूड़े की समस्या से परेशान हैं। उनके घर से सामने नगर निगम अपना सारा इकट्टा किया हुआ कचरा उनके घर के बाहर गिराती आई है। जिसके चलते उनके घर के सामने कूड़े का ढेर खड़ा हो गया है। आशुतोष का यह भी कहना है कि उनके घर के आसपास कोई भी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नहीं आई है। दूर-दूर से लोग यहां आकर अपने घरों का कचरा फेंकते हैं।
ये भी पढ़ें:उग्र भीड़ का तांडव: युवक की मौत से हुआ बवाल, पुलिस चौकी में की तोड़फोड़-आगजनी
हर जगह कर चुके शिकायत
इस मामले को लेकर आशुतोष कई बार नगर निगम से शिकायत कर चुके हैं, साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इस मामले को हल करने की शिकायत कर चुके हैं। लेकिन हर बार उनको निराशा ही मिली। यही नहीं हर जगह से निराशा हाथ लगने के बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी चिट्टी लिखकर शिकायत की है।
[video data-width="480" data-height="848" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/VID-20201231-WA0001.mp4"][/video]
कोरोना संक्रमण का डर
इस कोरोना काल में जहा लोगों को साफ़ स्वच्छ रहने की हिदायत दी जा रही हैं वही आशुतोष का कहना है कि अगर उनको या उनके परिवार को इस कूड़े से कुछ हो जाए तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से नगर निगम को चिट्टी लिकी लेकिन उस पर भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस हुई चिंतित: ‘आप’ ने बढ़ाई चिंता, अब इस प्रदेश में हुई एंट्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।