अब सीतापुर में जहरीली शराब ने बनाया तीन को शिकार, चार की हालत गंभीर
बाराबंकी में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बीच सीतापुर के महमूदाबाद इलाके में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। चार लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं।
लखनऊ: बाराबंकी में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बीच सीतापुर के महमूदाबाद इलाके में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। चार लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं।
परिवार के लोग अभी कुछ खुल कर नहीं बोल रहे हैं। एक मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जबकि पुलिस ने दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि जहरीली कच्ची शराब पीने से इन लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
महमूदाबाद इलाके के सैगनपुर गांव के विजय कुमार (35) की मंगलवार शाम अचानक संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने तुरंत शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें...सीतापुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट: हंगामे पर हाईकोर्ट सख्त ,सभी जिला जजों को पत्र जारी
इसके बाद बुधवार सुबह इसी गांव के विनोद कुमार (35) और क्षेत्र के सुजौरा निवासी सुमेरीलाल (40) की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। साथ ही सैजनपुर के संतराम, विपिन कुमार एवं चंद्रशेखर जबकि सुजौरा गांव के विजय कुमार बीमार पड़ गए हैं।
चंद्रशेखर को ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पैंतेपुर से कच्ची शराब लेकर पी थी। जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ी। चंद्रशेखर का इलाज करने वाले डॉक्टर का भी दावा है कि अचानक आंख से कम दिखना अल्कोहल ही वजह हो सकता है।
हालांकि, इन लोगों के परिवारवाले खुलकर नहीं बोल रहे हैं। वहीं, पुलिस व प्रशासनिक अफसर मामले को ठंडा करने में जुटे हैं। इंस्पेक्टर गोपाल नारायण सिंह ने शराब से मौत की बात को नकार दिया है।
ये भी पढ़ें...सीतापुर: NH-24 पर टैम्पो और ट्रक की टक्कर, 7 लोगों की मौत
इंस्पेक्टर बताते हैं कि विनोद की मौत हार्ट अटैक से हुई जबकि सुमेरी लाल ने अचानक दम तोड़ा। सुमेरी लाल व विनोद के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
एसडीएम अमित भट्ट ने बताया कि दो शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। सीओ उदय प्रताप सिंह का कहना है कि मृतकों के परिवारवालों ने अब तक कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...सीतापुर वकील पुलिस विवाद में एडवोकेट चंद्रभाल को मिली जमानत