एमपी के सीएम को मार्मिक पत्र, रायबरेली की बिटिया के दर्द से आ जाएंगे आँसू
कृपया मुझे कोई भी सहायता प्रदान करें, जो मुझे अपने गृह नगर (रायबरेली) तक पहुँचने में सहायता कर सके, यह मेरे लिए बहुत ही जीवन रक्षक कार्य होगा।;
रायबरेलीः सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की 'समरीन बेगम भोपाल से एमसीयू में एमसीएस' की स्टूडेंट हैं। समरीन ने वहां के सीएम के नाम एक लेटर भेजा है। इसमें उसने जिक्र किया है कि 'मुझे उचित देखभाल और दवा की आवश्यकता है।' समरीन ने गृह नगर रायबरेली तक पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई है।
इन्हें भी पढ़ें
कोरोना से दिल्ली बेहाल: डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ सहित 39 कर्मचारी संक्रमित
कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी कारगर, 4 मरीजों पर ट्रायल में चौंकाने वाले नतीजे
आपको बता दें कि समरीन बेगम रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुई थीं, सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उन्हे दो माह तक हास्पिटल में रखा गया था। उनके सिर की सर्जरी तक हुई थी। इसके बाद उसे 3 महीने का बेड रेस्ट और दवा दी गई थी। इस समय के बाद वो अपने कॉलेज भोपाल चली गईं।
ये है समरीन का दर्द
मुख्यमंत्री के नाम भेजे पत्र मे समरीन ने लिखा है कि मैं दुर्घटना के कारण सिर की गंभीर चोटों से गुज़री और अब मैं माइग्रेन से पीड़ित हूं। मुझे उचित देखभाल और दवा की आवश्यकता है। जो मुझे मिल नहीं रहा, मेरी हालत और ख़राब होती जा रही। यहां तक कि मेरी दवाइयां भी ख़त्म हो जा रही हैं। जो लखनऊ के आइकॉन अस्पताल से ही मिल सकती हैं। इसलिए, कृपया मुझे कोई भी सहायता प्रदान करें, जो मुझे अपने गृह नगर (रायबरेली) तक पहुँचने में सहायता कर सके, यह मेरे लिए बहुत ही जीवन रक्षक कार्य होगा।
इन्हें भी पढ़ें
लॉकडाउन में आपको बचाना है अपने स्मार्टफोन के डेटा को तो सेटिंग में करें ये चेंजिंग
लॉकडाउन के बाद दिल्ली मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी, होगी 12 हजार CISF जवानों की तैनाती