अब ये बड़े अधिकारी हुए तबादला एक्सप्रेस में सवार, जानें कौन-कौन

अफसरों के तबादले सूचना निदेशक शिशिर द्वारा किये गए हैं। तबादला करने की पहले से कोई प्रशासनिक योजना तैयार नही की गई थी, अचानक से ही अफसरों का तबादला किया गया।;

Update:2019-06-29 16:28 IST
फ़ाइल फोटो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की सरकार ने आज फिर एक बार कई बड़े प्रशासनिक फेरबल किए गए हैं। ये तबादले सूचना विभाग में किये गए हैं। जिसमें प्रदेश के 9 जिला सूचना अधिकारियों का तबादला किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए प्रदेश के 9 जिला सूचना अधिकारियों का तबादला किया है।

बताया जा रहा है कि अफसरों के तबादले सूचना निदेशक शिशिर द्वारा किये गए हैं। तबादला करने की पहले से कोई प्रशासनिक योजना तैयार नही की गई थी, अचानक से ही अफसरों का तबादला किया गया।

ये भी देखें : धारा 370 को हटाने के लिए उपयुक्त कदम उठाएगी सरकार: राम माधव

कौन कहां से कहां गया-

दिव्या निगम लखीमपुर खीरी से हरदोई भेजी गई...

महेंद्र कुमार हरदोई से सुल्तानपुर भेजें गए...

शिवनाथ श्रावस्ती से संतकबीरनगर नगर भेजे गए ...

प्रशांत अवस्थी को फिरोजाबाद से सीतापुर ...

ये भी देखें : सपा-बसपा का हो गया सफाया : अठावले

विपिन कुमार को जनदौली से लखीमपुर ...

दीपक कुमार को बुलंदशहर से शामली भेजा गया ....

दयाशंकर को मथुरा से फिरोजाबाद भेजा गया ....

मिथलेश कुमार को संभाल से एटा तबादला किया गया ...

और रविकुमार जायसवाल को आगरा से केंद्र दिल्ली भेजा गया ...

Tags:    

Similar News