UP Assembly Winter Session 2023 : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को चौथा दिन था। सदन में नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने जहां कई सवाल उठाए तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवालों का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इससे पहले गुरुवार को तीसरे दिन विधानसभा और विधानपरिषद दोनों सदनों में अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान दोनों सदनों में किसानों की आय, शराब और जातीय जनगणना समेत कई मुद्दे गूंजे और सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को सदन में 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था। सदन की कार्यवाही के चौथे दिन विपक्षी दलों के नेता सदन में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किए। इसको लेकर बीच-बीच में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच बहस भी देखने को मिली। दोपहर दो बजे के बाद सीएम योगी अनुपूरक बजट पर अपना भाषण शुरू किए। उन्होंने एक ओर जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं विपक्ष के नेता अखिलेश यादव पर जमकर निशाना भी साधा। सदन की कार्यवाही के बाद सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); विधानसभा की चौथे दिन की लाइव कार्यवाहीतीसरे दिन की कार्यवाही