कोरोना पर अच्छी खबर: नए संक्रमितों के मुकाबले बढ़ रही ठीक होने वालों की संख्या

बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 274 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4258 हो गई हैं।;

Update:2020-09-23 20:45 IST
तमाम कवायद के बावजूद राजधानी लखनऊ समेत दर्जन भर बड़ें शहरों व जिलों में कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में मिल रहे है।

लखनऊ यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आता दिख रहा है। अब कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या के मुकाबले डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन इस बीच मौत के बढ़ते आंकड़े भी चिंता बढ़ाने वाले है। तमाम कवायद के बावजूद राजधानी लखनऊ समेत दर्जन भर बड़ें शहरों व जिलों में कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में मिल रहे है।

आरपीसीआर टेस्ट करवाने का निर्देश

 

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई रिस्क ग्रुप का ज्यादा से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट करने तथा एंटीजेन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी आरपीसीआर टेस्ट करवाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने नान कोविड अस्पतालों, सीएचसी तथा पीएचसी पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए ओपीडी सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया है।

 

नए कोरोना संक्रमित केस

24 घंटे में यूपी में 05 हजार 234 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में 87 मौते हुई है और अब तक 5299 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 13 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 14 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 13.85 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.16 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.88 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9.11 प्रतिशत है। जबकि कुल संक्रमित लोगों में 68.46 प्रतिशत पुरूष तथा 33.53 प्रतिशत महिलाएं है। इस दौरान यूपी में अब तक के सर्वाधिक 01 लाख 65 हजार 565 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 89 लाख 92 हजार 424 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

 

 

यह पढ़ें...शौरी जीः काजल की कोठरी में कैसे हू सयानो जाय…

 

 

सोशल मीडिया से

24 घंटे में ऐसी स्थिति

यूपी में सोमवार दोपहर 3 बजे से मंगलवार दोपहर 3 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 825 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 274 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कानपुर नगर में सबसे अधिक 12 मौते हुई। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 11, गोरखपुर में 06, प्रयागराज में 05, वाराणसी, झांसी तथा मुजफ्फरनगर में 03-03, अयोध्या, आगरा, लखीमपुर खीरी, इटावा, गाजीपुर, बहराइच, रायबरेली, हापुड़, ललितपुर तथा अम्बेडकर नगर में 02-02 और मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बाराबंकी, बलिया, रामपुर, कुशीनगर, गोंडा, सीतापुर, पीलीभीत, बस्ती, उन्नाव, चंदौली, सुल्तानपुर, बिजनौर, सोनभद्र, संत कबीर नगर, कन्नौज, मऊ, संभल, जालौन, बांदा, भदोही, तथा चित्रकूट में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

 

रिकवरी का प्रतिशत बढ़ा

 

इस अवधि में यूपी में कुल 6506 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 61 हजार 698 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 31 हजार 791 लोग होम आइसोलेशन में, 3517 लोग निजी चिकित्सालयों में, 196 लोग सेमी पेड एल-1 प्लस में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है। जबकि रिकवरी का प्रतिशत बढ़ कर 81.88 हो गया है।

 

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 48 हजार 968 कोरोना संक्रमितों में से 38 हजार 728 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 630 लोगों की मौत हुई है।

 

 

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 825 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9,610 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 23 हजार 545 कोरोना संक्रमितों में से 18 हजार 671 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 616 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 274 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4258 हो गई हैं।

 

यह पढ़ें...भयानक आग से दहला शहर: बिल्डिंग से निकाले गए कर्मचारी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

सोशल मीडिया से

 

इन शहरों में ऐसे रहे हालात

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 292, गोरखपुर में 179, गाजियाबाद 205, वाराणसी में 266, गौतमबुद्ध नगर में 152, बरेली में 131, मेरठ में 175, मुरादाबाद में 137, अलीगढ़ में 135, आगरा में 104 तथा लखीमपुर खीरी में 152 शामिल है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में झांसी में 94, सहारनपुर में 66, बाराबंकी में 71, अयोध्या में 74, शाहजहांपुर में 78, मुजफ्फरनगर में 65, हरदोई में 61, इटावा में 56, गोंडा में 73, प्रतापगढ़ में 74, सीतापुर में 53, चंदौली में 75, बिजनौर में 67 तथा जालौन में 51 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 05 कोरोना मरीज कानपुर देहात जिलें में मिले है।

Tags:    

Similar News