Amit Shah: जारी हुआ भाजपा का घोषणा पत्र, CM योगी बोले- 5 साल पहले हमने जो संकल्प लिया था, वो करके दिखाया

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-02-08 10:35 IST
Live Updates - Page 2
2022-02-08 06:42 GMT

-सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे और 3,000 पिंक पुलिस बूथ

-पांच हजार करोड़ की लागत से 'अवन्ति बाई लोधी' स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत

-युपीएससी (UPPSC) समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी

-1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन 

2022-02-08 06:41 GMT

-मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रबंध

-प्रदेश की हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपए प्रति माह का पेंशन दिया जाएगा

-तीन नई महिला बटालियन

2022-02-08 06:40 GMT

-मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रबंध

-प्रदेश की हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपए प्रति माह का पेंशन दिया जाएगा

-तीन नई महिला बटालियन

2022-02-08 06:40 GMT

-कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी

-उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर

-कन्या सुमंगला योजना को 15000 से बढ़ाकर 25000

गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद

2022-02-08 06:40 GMT

बीजेपी के घोषणापत्र में क्या-क्या ?

-किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली

-पांच हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना

-25000 करोड़ की लागत से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन

-60 लाख लोगों को ऋण श्रेणी की संख्या को बढ़ाया गया है

-आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़

-गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान

निषादराज बोट सब्सिडी योजना

2022-02-08 06:32 GMT

इसके बाद आए गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया। बोले, 'कुछ दिन पहले अखिलेश यादव हमारे संकल्प पत्र को लहराते हुए पूछ रहे थे कि इसमें से बीजेपी ने कितना पूरा किया? आज हम उसका जवाब दे रहे हैं। साल 2017 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उनमें से 92 प्रतिशत वादों को पांच साल में पूरा किया।

2022-02-08 06:32 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम इस बार भी जो संकल्प पत्र लेकर आ रहे हैं, उसमें किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे।

2022-02-08 06:30 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम इस बार भी जो संकल्प पत्र लेकर आ रहे हैं, उसमें किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे।

2022-02-08 06:29 GMT

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना और जननी सुरक्षा योजना को हमने प्राथमिकता के साथ पूरा किया है और इसी दम पर जनता के बीच फिर जा रहे हैं। दो करोड़ से अधिक लोगों को हमने शौचालय दिए, 1 करोड़ 56 लाख गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत हमने गैस सिलेंडर मुहैया कराए'।

2022-02-08 06:28 GMT

मुख्यमंत्री ने कहा, 'सभी गरीब का हमने ख्याल रखा है। 60 लाख उद्यमियों को ऋण दिया गया। जो बेरोजगारी की दर 2017 में 18 फीसदी थी, आज वह 3 फीसदी मात्र रह गयी है।

Tags:    

Similar News