UP Election 2022: विधानसभा चुनावों में ये 30 नेता बनाएंगे पार्टी के पक्ष में माहौल

UP Election 2022: भाजपा ने आज पार्टी के पक्ष में प्रचार करने वाले नेताओं की सूची जारी कर दी है। इस सूची में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 30 लोगों को जगह दी गई है।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-01-19 14:37 IST

झंडा (भारतीय जनता पार्टी)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज पार्टी के पक्ष में प्रचार करने वाले नेताओं की सूची जारी कर दी है। इस सूची में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 30 लोगों को जगह दी गई है।

पार्टी की तरफ से जारी की गई सूची के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान करेंगे ।

प्रचार का जिम्मा 

अन्य लोगों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। साथ ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेशशर्मा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान करेंगे। पूर्व के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रचार करती आ रही फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, यूपी के परिवहन मंत्रीअशोक कटारिया भी प्रचार का जिम्मा संभालेंगे।

इनके अलावा सुरेंद्र नागर, जनरल वीके सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, बीएल वर्मा, राजवीर सिंह, एसपी सिंह बघेल साध्वी निरंजन ज्योति, कांता कर्दम प्रचार करेंगे। साथ ही पार्टी के लिए प्रचारकों की नई सूची में पहली बाररजनीकांत महेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर और भोला सिंह खटीक, जसवंत सैनी को भी शामिल किया गया है।

UP Election 2022, Narendra Modi, Yogi Adityanath , JP Nadda , Rajnath Singh , Amit Shah, Nitin Gadkari , Swatantra Dev Singh , Dharmendra Pradhan, election in-charge, assembly elections , BJP leaders campaigning 

Tags:    

Similar News