वाराणसी में दिखने लगा है परिवर्तन- नरेंद्र मोदी

इस दौरान बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसेलिसटी सेंटर में आयोजित वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट कार्यक्रम में मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की। मोदी ने कहा कि बनारस में परिवर्तन अब दिखने लगा है और दिव्य काशी का स्वरूप अब और भव्य होता जा रहा है।

Update:2018-12-29 19:23 IST

वाराणसी: नए साल के आगमन के ठीक पहले स्थानीय सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की जनता को बड़ा तोहफा दिया। मोदी ने बनारस में 300 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस दौरान बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसेलिसटी सेंटर में आयोजित वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट कार्यक्रम में मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की। मोदी ने कहा कि बनारस में परिवर्तन अब दिखने लगा है और दिव्य काशी का स्वरूप अब और भव्य होता जा रहा है।

ये भी पढ़ें— त्रिपुरा, हरियाणा और तेलंगाना के गवर्नर से मिले योगी सरकार के मंत्री, कुंभ में बुलाया

नमामि गंगे को लेकर जताया संतोष

अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने मां गंगा की अविरलता का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि गंगा की पवित्रता को लेकर हमारी सरकार ने जो बेड़ा उठाया था, उसका परिणाम दिखने लगा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा की पवित्रता और अविरलता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि गंगा में प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे का अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे निर्मल और अविरल गंगा का लक्ष्य नजदीक दिख रहा है।

ये भी पढ़ें— गवर्नर राम नाईक ने कहा-स्वराज को सुराज में बदलने की जरूरत

देश को सौंपा पहला चावल अनुसंधान केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आज भारत का पहला अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र संस्थान देश को समर्पित किया। पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के मुख्य द्वार पर फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम ने तीन लैब में जाकर अनुसंधान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिकों से बातचीत की। गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद उनका हेलीकाप्टर वाराणसी के भुल्लनपुर के पीएसी वाहिनी के हेलीपैड पर उतरा। जहां से वह नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र, चांदपुर पहुंचे।

ये भी पढ़ें— महाराजा सुहेलदेव दिलाएंगे जीत, मंत्री अनिल राजभर को समाज का चेहरा बनाने की कोशिश

Tags:    

Similar News