ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहे पिता-पुत्र को ग्रामीणों ने पकड़ा, पेड़ में बांधकर मारा

आज सुबह हरचंदपुर थाना क्षेत्र के सेवंथी मजरे डिधौरा गांव के रहने वाले चोर गंगाचरण पुत्र सत्यनारायण लोध और उसका बेटा अमित कुमार पुत्र गंगाचरण को खेत जा रहे ग्रामीणों ने रंगे हाथ धर दबोचा।

Update:2020-08-08 18:40 IST
thief caught by villagers

रायबरेली. यूपी के रायबरेली में दो चोरों को अजीबो-गरीब सजा देने की तस्वीरें सामने आई हैं। बछरावां थाना क्षेत्र के दुलमपुर गांव में सुबह गांव के बाहर खेत में लगे ट्रांसफार्मर से तेल चुरा रहे चोरों को किसानों ने पकड़ लिया पेड़ से बांध दिया। ग्रामीणों ने उन्हें मारापीटा, अंत में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर थाने ले गई।

पिता बना दरिंदा: अपनी 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, रिश्ते हुए तार-तार

ये है मामला

बताया जा रहा है कि दुलमपुर गांव के मनीष कुमार पुत्र शीतला प्रसाद के खेत में ट्यूबवेल पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। आज सुबह हरचंदपुर थाना क्षेत्र के सेवंथी मजरे डिधौरा गांव के रहने वाले चोर गंगाचरण पुत्र सत्यनारायण लोध और उसका बेटा अमित कुमार पुत्र गंगाचरण को खेत जा रहे ग्रामीणों ने रंगे हाथ धर दबोचा। ग्रामीणों द्वारा चोर पकड़े जाने पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद जमा हुए ग्रामीणों ने दोनों पिता पुत्र को चोरी के जुर्म में जमकर पीटा और एक पेड़ से बांध दिया।

32 करोड़ हड़पने के चक्कर में हो रही है साजिश: विष्णु मिश्रा

चोरों को हिरासत में ले लिया गया

वही पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़ कर थाने पहुंचाया दोनों के पास से 5 लीटर ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया तेल भी बरामद हुआ है। एसओ राकेश सिंह ने बताया कि चोरों को हिरासत में ले लिया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर- नरेंद्र सिंह, रायबरेली

9 अगस्त को होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन, वामपंथी दलों के साथ होंगे ये सभी मौजूद

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News