योगी सरकार का दिवाली पर बड़ा फैसला, इतने समय तक ही जला सकते हैं पटाखे

योगी सरकार ने दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली के मौके पर केवल दो घंटे पटाखे जलाने के निर्देश दिए हैं।;

Update:2019-10-23 15:25 IST

लखनऊ: योगी सरकार ने दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली के मौके पर केवल दो घंटे पटाखे जलाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने शाम 8 बजे से लेकर 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति दी है। अगर कोई रात 10 बजे के बाद पटाखे जलाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यानि की आप केवल रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे जला सकेंगे। इसके साथ ही सरकार ने लोगों से लाइसेंस वाली दुकानों से ही पटाखे खरीदने की अपील की है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर पटाखों से होने वाले वायु और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए निर्देश जारी किया है। उसी को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रात में 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश में लोगों से सामुदायिक जगहों पर पटाखे जलाने और लाइसेंस वाली दुकान से ही पटाखे खरीदने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें: ‘बाला’ पर खतरा मडराया, SC में याचिका दायर से मुसीबत में आयुष्मान की फिल्म

Tags:    

Similar News