UP में 17 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। 1986 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक सिन्हा को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) की जिम्मेदारी दी गई है।

Update:2020-02-14 22:00 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। 1986 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक सिन्हा को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा कृषि, पंचायतीराज, चिकित्सा स्वास्थ्य समेत कई विभागों के अधिकारियों का तबादला किया गया है।

मुख्य सचिव के पद पर राजेंद्र कुमार तिवारी की नियमित नियुक्ति के बाद कृषि उत्पादन आयुक्त व उच्च शिक्षा विभाग खाली हुआ था। सरकार ने मुख्य सचिव के बाद शासन स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण एपीसी के पद पर 1986 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक सिन्हा को नियुक्ति किया है। सिन्हा अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर व मनोरंजन कर की जिम्मेदारी अब अतिरिक्त रूप से देखेंगे।

यह भी पढ़ें...शिवभक्तों को मोदी का खास तोहफा, तैयार हुई महाकाल एक्सप्रेस

सिन्हा के पास आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग का भी प्रभार था। सरकार ने अब आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार-प्रथम को अतिरिक्त रूप से सौंप दी है। तो वहीं प्रमुख सचिव पंचायती राज अनिता सिंह को हटाया गया है।

यह भी पढ़ें...जानिए क्या है AGR, जिससे टेलीकॉम कंपनियों को बर्बाद होने का सता रहा डर

यहां देखें पूरी लिस्ट

-आलोक सिन्हा एपीसी बनाए गए

-आलोक कुमार को प्रमुख सचिव आईटी का चार्ज

-प्रमुख सचिव उद्योग बने रहेंगे आलोक कुमार

-मनोज सिंह प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास। इसके साथ ही मनोज को पंचायतीराज का भी चार्ज

-दीपक कुमार-प्रमुख सचिव नगर विकास

-अनीता सिंह-प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा

-कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव खेल और RES

-अमित मोहन प्रसाद-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

यह भी पढ़ें...राजेंद्र कुमार तिवारी को मिली यूपी के मुख्य सचिव की कमान

-देवेश चतुर्वेदी-प्रमुख सचिव कृषि

-मो.इफ्तेखारूद्दीन-अध्यक्ष UPSRTC

-डॉ.अशोक चंद्र-विशेष सचिव महिला कल्याण

-मोनिका एस गर्ग-प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा

-वीरेंद्र कुमार सिंह-कमिश्नर मुरादाबाद

-भुवनेश कुमार-प्रमुख सचिव दुग्ध विकास विभाग

-बीएल मीणा-प्रमुख सचिव उद्यान

-सुधीर गर्ग-प्रमुख सचिव वन,पर्यावरण बने

-जगदीश प्रसाद-सचिव राज्य सूचना आयोग

-शिवप्रसाद प्रथम-एमडी सिडको बने

Tags:    

Similar News