पूरी दुनिया को वैक्सीन: बनेगी 6 अरब खुराक 2021 में, इन कंपनियों की तैयारी पूरी
कोरोना की वैक्सीन का असर भी तुरंत पता नहीं चलेगा। कम से कम दो साल यह देखने में लगेगा संक्रमण में वास्तव कितनी कमी आई है। इस बीच कोई खतरनाक स्ट्रेन आ गया तो खेल बिगड़ सकता है।;
लखनऊ: दुनिया में सबको कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है । लेकिन इसके लिए तीन साल और लगेंगे। फार्मा कंपनियां आसानी से अपना प्रोडक्शन नहीं बढ़ा सकती ताकि दुनिया भर के लोगों को यह वैक्सीन जल्दी मिल पाए। सबको यह वैक्सीन मिलने से कम से कम 4 साल का वक्त लगेगा। सबको कोरोनावायरस के इस वैक्सीन की दो डोज की जरूरत होगी यानी पूरी दुनिया के लिए कम से कम 15 अरब डोज का इंतजाम करना होगा।
ये भी पढ़ें:LPG Cylinder Booking: अब इस पर मिस्ड कॉल मारें, तत्काल होगी बुकिंग
फिलवक्त फाइजर, मोडर्ना और ऑक्सफ़ोर्ड 2021 में 5 अरब खुराकें ही बना पाएँगे। चीन और रूस के पास भी ज्यादा कैपेसिटी नहीं है। दुनिया के हर शख्स तक वैक्सीन के पहुंचने में चार साल का समय लग सकता है। इसके पीछे की वजह यह है कि कई अमीर देशों ने वैक्सीन की करोड़ों डोज पहले ही बुक करा लिए हैं। ऐसे में कई गरीब देशों की जनता के लिए काफी कम डोज बचेंगी।
कब पता चलेगा असर
कोरोना की वैक्सीन का असर भी तुरंत पता नहीं चलेगा। कम से कम दो साल यह देखने में लगेगा संक्रमण में वास्तव कितनी कमी आई है। इस बीच कोई खतरनाक स्ट्रेन आ गया तो खेल बिगड़ सकता है।
भारी एडवांस बुकिंग
एडवांस कोरोना वैक्सीन की बुकिंग की बात करें तो भारत ने 1.9 अरब वैक्सीन की डोज बुक करवा ली है। हालांकि, एक शख्स को यदि वैक्सीन की कम से कम दो डोज की जरूरत होती है, तो फिर लगभग 70 करोड़ डोज की कमी पड़ेगी। प्रति शख्स के हिसाब से बुक करवाई गईं सबसे ज्यादा डोज वाले देश की बात करें तो वह कनाडा है। कनाडा पहले से ही अपनी 3.8 करोड़ जनता के लिए लगभग 36 करोड़ डोज बुक करवा चुका है। इस तरह से कनाडा में रहने वाले हर एक व्यक्ति के लिए प्रति नौ डोज होंगी। वहीं, कनाडा की सरकार और 5.6 करोड़ वैक्सीन की डोज बुक कराने की योजना बना रहा है। इस तरह हर एक शख्स के हिस्से में 10 डोज से अधिक वैक्सीन आएंगी।
ये भी पढ़ें:BIGG BOSS में भूकंप: सनी लियोनी की अचानक हुई एंट्री, हिल गए सारे लोग
अमेरिका ने भी पहले से सभी लोगों के लिए वैक्सीन की डोज की बुकिंग करवा ली है। अमेरिका अब तक 1.1 बिलियन डोज की बुकिंग करवा चुका है। जनसंख्या के हिसाब से एक अमेरिकी के हिस्से में तीन डोज आएंगे। अमेरिका में फाइजर का टीकाकरण चल रहा है और अभी से वैक्सीन की कमी दिखाई देने लगी है।
ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी अपने लोगों के लिए वैक्सीन की डोज बुक कराने में काफी आगे हैं। दोनों ही देशों ने अपने एक व्यक्ति के लिए कम से कम पांच डोज की बुकिंग करवा ली है।
रिपोर्ट- नीलमणि लाल
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।