एयर स्ट्राइक हमले से कांप उठी धरती, आतंकियों की लाशों के हो गए चीथड़े, 29 की मौत
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस हमले की पुष्टि भी कर दी गई है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि रविवार को निम्रूज प्रांत के खाशरोद जिले में एएएफ द्वारा तालिबान के एक ठिकाने को टारगेट किया गया।;
नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के 9 आतंकी और 5 स्थानीय तालिबानी आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है। जबकि 6 छह अन्य तालिबानी भी इस हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
वहीं हेलमंद प्रांत के नहेरे सराज जिले में हवाई हमले में 15 तालिबान मारे गए और चार अन्य घायल हो गए, जबकि 11 तालिबान मारे गए और दो अन्य गजनी प्रांत में घायल हो गए।
अफगान सेना की तरफ से ये बड़ी कार्रवाई निम्रूज प्रांत के खाशरोद जिले में की गई है। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान द्वारा पाकिस्तान और तालिबान के आतंकियों को खत्म करने के लिए उसके तरफ से उठाया गया ये अब तक सबसे बड़ा कदम है।
इस हमले की अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से पुष्टि भी कर दी गई है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि रविवार को निम्रूज प्रांत के खाशरोद जिले में एएएफ द्वारा तालिबान के एक ठिकाने को टारगेट किया गया।
हवाई हमले के परिणामस्वरूप 9 पाकिस्तानी आतंकवादी और 5 स्थानीय तालिबान मारे गए और 6 अन्य तालिबान जख्मी हो गये हैं।
तानाशाह की खतरनाक बहन: इससे कांप रहा ताकतवर भाई, ये है बड़ी वजह
कई अन्य प्रांतो में भी मारे गये आंतकी
अफगानिस्तान की तरफ से कई अन्य प्रान्तों में भी आतंकियों के ठिकानों पर हमला बोला गया। बागलान प्रांत के जमानखेल और चश्मई शायर इलाकों में अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों के जॉइंट आपरेशन के दौरान सात तालिबान मारे गए और छह अन्य जख्मी हो गये।
इसके अलावा मंगलवार को हेलमंद प्रांत के नहेरे सराज जिले में हवाई हमले में 15 तालिबान मारे गए और चार अन्य घायल हो गए, जबकि 11 तालिबान मारे गए और दो अन्य गजनी प्रांत में घायल हो गए।
सेना पर तड़ातड़ गोलियां: आतंकियों ने वाहन को बनाया निशाना, कई सैनिकों की मौत
सोमवार को भी अफगानिस्तान ने किया था हमला
इसके साथ 200 आइइडी और हेलमंद में बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद नष्ट हो गए। जबकि गजनी एएनडीएसएफ के ठिकानों को टारगेट किया गया था।
इससे पहले सोमवार को भी अफगानिस्तान नेशनल आर्मी ने उर्जान प्रांत के ट्रिनकोट और गिजाब जिलों में तालिबान के ठिकानों पर अटैक किया था, जिसमें 32 तालिबानियों की मौत हुई थी और बड़ी मात्रा में गोला बारूद नष्ट किये गये थे।
समुद्र में ट्रंप नाम का जानवर, किसने किया कारनामा, लाखों रुपए कमाने का मौका
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।