अबू मुरिखा में मंदिर ‘शिलान्यास विधि’ के लिए पूरी तैयारियां, शामिल होंगे हजारों लोग
मंदिर का निर्माण करा रहे धार्मिक एवं सामजिक संगठन बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक नेता महंत स्वामी महाराज की मौजूदगी में चार घंटे का यह कार्यक्रम शुरू होगा।
दुबई: अबू धाबी में शनिवार को पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।
मंदिर का निर्माण करा रहे धार्मिक एवं सामजिक संगठन बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक नेता महंत स्वामी महाराज की मौजूदगी में चार घंटे का यह कार्यक्रम शुरू होगा।
खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, अबू मुरिखा में मंदिर ‘शिलान्यास विधि’ के लिए पूरी तैयारियां की गयी हैं।
ये भी देखें: मोदी सरकार ने सत्ता में लाने वाली जनता के साथ विश्वासघात किया: प्रियंका गांधी
मुख्य समारोह में पुजारी गुलाबी रंग के पत्थरों का शुद्धिकरण करेंगे। इनका इस्तेमाल मंदिर निर्माण में होगा। ये सभी पत्थर राजस्थान से लाए गए हैं।
विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायेद अल नाहयान और सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान के साथ दुनियाभर के सामाजिक एवं आध्यात्मिक नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शेख नाहयान ने बृहस्पतिवार को अल मकतूम अंतररराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वामी महाराज और हिंदू पुजारियों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
ये भी देखें: 22 अप्रैल को अमेठी में गरजेंगे राहुल गांधी, ये है पूरा कार्यक्रम
भारत के कलाकार मंदिर के लिए पत्थरों पर नक्काशी करेंगे।
अबू धाबी सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश की पहली यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में मंदिर निर्माण की योजना को मंजूरी दी थी।
(भाषा)