हर तरफ पानी-पानी: अब आई नई आफत, तबाह हो रही लाखों जिंदगियां

दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद चीन में अब फिर एक नई आफत आ गई है। चीन के तमाम राज्यों में भयंकर बारिश हुई, जिसकी वजह से चीन में हर तरफ कुछ नजर आ रहा है तो वो है पानी।;

Update:2020-06-13 17:52 IST

नई दिल्ली। दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद चीन में अब फिर एक नई आफत आ गई है। चीन के तमाम राज्यों में भयंकर बारिश हुई, जिसकी वजह से चीन में हर तरफ कुछ नजर आ रहा है तो वो है पानी। चीन इस समय पानी में तैर रहा है। चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांगक्विंग में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। भूस्खलन हो रहा है और मिट्टी धंस रही है। हालांकि पहाड़ी सड़कों पर आवागमन रोक दिया गया है पर चीन में लोगों को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें... अभी-अभी अमित शाह का बड़ा ऐलान, इन मुद्दों पर बुलाई बैठक

लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानोंं पर भेजना पड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिम चीन में आई बारिश, तूफान, बाढ़ और मिट्टी धंसने से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानोंं पर भेजना पड़ा। यहां रहने वाले लोगों के हजारों घर डूब गए हैं। साथ ही पूरा-का-पूरा बड़ा इलाका पानी-पानी हो गया।

इन हालातों में चीन की सरकार ने कहा कि दक्षिण और मध्य चीन में बाढ़ से एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं। लाखों लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है।

ये भी पढ़ें... आतंकी महिला का सच: पाकिस्तान के लिए करती है ये काम, लश्कर-ए-तैयबा से संबंध

1300 से ज्यादा घर बाढ़ और मिट्टी में धंसे

ऐसे में चीन की इमरजेंसी सर्विसेज ने कहा कि हमने इस बाढ़ की वजह से 2.50 लाख लोगों को विस्थापित किया है। ये सभी लोग डूबे क्षेत्र में रहते थे। अब ये सभी लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं।

बता दें, चीन के चांगक्विंग, गुआंगसी, झुआंग, यांगशुओ, हुनान, गुईझोउ, क्वांगतोंग, फूच्येन और चच्यांग में 1300 से ज्यादा घर बाढ़ और मिट्टी धंसने से गिर गए हैं। जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है। शुरुआती अंदाजे के मुताबिक, 550 मिलियन यूएस डॉलर यानी 4161 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

चीन के गुआंगसी के दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ बहुत अधिक खतरनाक रही। यहां 6 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और कई लोग लापता हैं। वहीं हुनान प्रांत के उत्तर में 7 मारे गए हैं और यहां भी कई लोग लापता हैं।

बीते एक हफ्ते से दक्षिण चीन के कुछ राज्यों में भयंकर बारिश हो रही है। चीन के 8 राज्यों की 110 नदियों में पानी का स्तर चेतावनी के स्तर से ऊपर पहुंच चुका है। यही वजह है यहां इतनी ज्यादा बाढ़ आई है।

ये भी पढ़ें... पुलिस पर बरसी तबाही: 36 की हुई मौत, 3388 जवानों की हालत खराब

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News