कोरोना वैक्सीन होगी सबके लिए, चीन ने कोरोना को लेकर किया ये फैसला

चीन ने यह भी दावा किया कि वह कोरोना संकट को लेकर हमेशा पारदर्शी रहा है। शी जिनपिंग ने कहा कि जैसे ही कोई वैक्सीन चीन तैयार करता है, यह पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

Update:2020-05-19 16:20 IST

नई दिल्ली: जैसा कि पूरी दुनिया के देशों ने ये जाहिर किया है कि चीन से ही पूरी दुनिया में कोरोना फैला है। लेकिन अब दूसरी तरफ चीन ने दुनिया को कोरोना से राहत पहुंचाने के लिए दो बड़े फैसलों का ऐलान किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को कहा कि चीन की ओर से तैयार की जाने वाली कोरोना वैक्सीन पूरी दुनिया के लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

चीन 2 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देगा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शी जिनपिंग ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चीन 2 बिलियन डॉलर (करीब 15139 करोड़ रुपये) की आर्थिक सहायता देगा। खासकर विकासशील देशों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए ये पैसे अगले दो साल के दौरान दिए जाएंगे।

चीन ने यह भी दावा किया कि वह कोरोना संकट को लेकर हमेशा पारदर्शी रहा है। शी जिनपिंग ने कहा कि जैसे ही कोई वैक्सीन चीन तैयार करता है, यह पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

ये भी देखें: प्रियंका के निजी सचिव ने यूपी के अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र, जानिए पूरा मामला

अमेरिका और चीन के बीच हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ गया

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के कई देश चीन पर कोरोना से जुड़ी जानकारी छिपाने के आरोप लगाते रहे हैं। इसके साथ-साथ चीन की एक लैब से कोरोना के लीक होने को लेकर भी आरोप सामने आते रहे हैं। इसकी वजह से अमेरिका और चीन के बीच हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ गया। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए WHO सम्मेलन में शामिल हुए शी जिनपिंग ने यह भी कहा कि चीन इस बात का समर्थन करता है कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद कोरोना के खिलाफ ग्लोबल रेस्पॉन्स का मूल्यांकन किया जाए।

ये भी देखें: अभी-अभी लाल हुई सड़क: भयानक हादसे ने किए रोंगटे खड़े, छात्रों समेत कई की मौत

अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने किया ये खुलासा

यूरोपियन यूनियन के 27 सदस्य सहित दुनिया के कई देशों ने कोरोना को लेकर WHO के शुरुआती रेस्पॉन्स की स्वतंत्र जांच करने की मांग की है। इससे पहले अमेरिका की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के हवाले से ये खबर आई थी कि चीन के राष्ट्रपति ने WHO के प्रमुख से मांग की थी कि वह कोरोना से जुड़ी चेतावनी जारी करने में देरी करें। ये कथित घटना जनवरी की बताई गई थी। हालांकि, WHO ने ऐसी रिपोर्ट्स का खंडन किया था।

Tags:    

Similar News